Lottery Fraud Alert: आजकल लॉटरी से संबंधित धोखाधड़ी (Lottery Fraud) की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बहुत से लोगों को उनके मोबाइल पर लॉटरी जीतने के मैसेज आ रहे हैं. कई मामलों में देखा गया है कि जालसाज प्रतिष्ठित और बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. हाल ही में भारत सरकार (Indian Government) के नाम से नकली लॉटरी योजनाओं के जरिए आम लोगों को फंसाया जा रहा है. इन्हीं सब वजह से केंद्र सरकार ने हाल ही में एक ऑनलाइन एडवायजरी जारी करके नागरिकों को इस तरह की योजनाओं को लेकर अलर्ट किया है.
यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड होने पर मदद करेगा यह इंश्योरेंस, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल से रहें सावधान
भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (PIB Fact Check) पर लिखा है क्या आपको भी लॉटरी से संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? पीआईबी ने लॉटरी घोटाले से सावधान किया है. उसमें कहा गया है कि भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाए जा रहे हैं. धोखेबाजों के द्वारा ऐसे किसी भी लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ई-मेल/संदेश आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं. इसके अलावा निजी जानकारी और बैंक डिटेल आदि को कभी भी साझा नहीं करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: LIC की बंद पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का मौका, जानिए क्या है तरीका
बता दें कि PIB फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या योजनाओं को लेकर चल रही गलत जानकारी का खंडन करता है. ऐसे में अगर आपको भी सरकार से संबंधित किसी समाचार को लेकर फर्जीवाड़े का शक है तो आप PIB फैक्ट चेक को इसकी जानकारी साझा कर सकते हैं. आप मोबाइल नंबर +918799711259 या socialmedia@pib.gov.in पर इसकी जानकारी भेज सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ई-मेल/संदेश आने पर सतर्क हो जाएं
- निजी जानकारी और बैंक डिटेल साझा नहीं करने की सलाह