7th pay commission: 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)और लगभग 62 लाख पेंशनर्स के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. क्योंकि सरकार इसी माह केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने वाली है. आपको बता दें कि फिलहार केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर 45 फीसदी करने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसी माह सरकार बढ़े हुए भत्ते की घोषणा कर देगी. महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कर्मचारियों को 10575 रुपए का सीधा फायदा होने वाला है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर बीच तक वित्त मंत्रालय ये घोषणा कर देगा..
यह भी पढ़ें : KCC: इन लोगों के किसान क्रेडिट कार्ड होंगे रद्द, सरकार ने लिया अहम फैसला
सैलरी के हिसाब से इजाफा
मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि केन्द्र सरकार इसी माह महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लेती है तो लगभग एक करोड़ 12 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा. आपको बता दें कि सैलरी के हिसाब से आपके खाते में बढ़ा हुआ पैसा क्रेडिट होगा. 3 प्रतिशत भत्ता बढ़ने से जैसे यदि आपकी सैलरी 40 हजार रुपए है तो प्रतिमाह 1600 रुपए की बढ़ोतरी वेतन में हो जाएगी. यानि सालाना 19200 रुपए का फायदा कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं जिसकी सैलरी 1 लाख रुपए है उसे सालाना लगभग 48000 रुपए का फायदा होगा. सूत्रों का दावा है कि 3 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ने का मसौदा तैयार हो चुका है. सिर्फ घोषणा होना ही शेष है..
इतनी बढ़ा जाएगी सैलरी
आपको बता दें कि यदि एक केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 23,500 रुपये प्रतिमाह है, तो 42 फीसदी डीए के हिसाब से उसे वर्तमान में कुल महंगाई भत्ता 9,870 रुपये प्रतिमाह मिलता है. डीए 45 फीसदी किए जाने पर उसे प्रतिमाह महंगाई भत्ते के रूप में मिलने वाली रकम बढ़कर 10,575 रुपये हो जाएगी. यानि प्रतिमाह कर्मचारी की सैलरी में 700 रुपए से ज्यादा इजाफा हो जाएगा. इसे सालाना देखा जाए तो 8400 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी.
HIGHLIGHTS
- सितंबर में ही बढ़े हुए भत्ते की घोषणा होने की उम्मीद, मसौदा हुआ तैयार
- अभी 42 फीसदी दिया जा रहा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को महंगाई भत्ता
Source : News Nation Bureau