7th Pay Commission 2023: देश के 50 लाख से ज्यादा केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार एक बार फिर कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि बढ़ोतरी कितनी होगी इसकी आधिकारिक घोषणा तो अभी तक नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि सरकार इस बार भी 4 फीसदी तक डीए में बढ़ोतरी करेगी. यानि बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी हो जाएगा. वहीं यदि डीए 42 फीसदी होता है तो आपकी सैलरी में 7,560 रुपए प्रतिमाह का इजाफो हो जाएगा..
यह भी पढ़ें : Marry Now: अब शादी में फंड की टेंशन से मिलेगी मुक्ति, सिर्फ 2 घंटे में होगा पैसे का इंतजाम
4 फीसदी बढ़ाया गया था डीए
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. साथ ही कहा गया था कि भत्ता जुलाई माह से काउंट किया जाएगा. लेकिन वित्त वर्ष 2023 में अभी तक महंगाई भत्ते का इजाफा नहीं हुआ है. सूत्रों का दावा है कि इसी माह के अंत तक डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया जाएगा. यानि अप्रैल माह में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि मार्च के लास्ट वीक या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही घोषणा भी हो जाएगी.
क्या है महंगाई भत्ता ?
आपको बता दें महंगाई भत्ता कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति के हिसाब से साल में दो बार काउंट किया जाता है. यह भत्ता बेसिक सैलरी पर ही काउंट किया जाता है. फिलहाल केन्द्रीय कर्मचारियों को यह 38 फीसदी मिल रहा है. जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी करने की प्लानिंग सरकार की है. संक्षेप में इसे DA कहते हैं. डीए कर्मचारी की बेसिक सैलरी के निश्चित प्रतिशत में काउंट किया जाता है.
HIGHLIGHTS
- सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इजाफा करने की कर रही प्लानिंग
- इस माह के अंत तक हो सकता है ऐलान, कर्मचारियों व पेंशनर्स को मिलेगा फायदा