7th Pay Commission Update: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. क्योंकि कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढाए जाने पर मुहर लग सकती है. सूत्रों का दावा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर पहले भी चर्चा चल चुकी है. अब तो बस ऐलान होना ही बाकी है. हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है. केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक शाम 6 बजे होना संभव है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : EPFO: अब पीएफ खाते का स्टेटस जानना हुआ आसान, Instagram पर मिलेगी पूरी डिटेल्स
42 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता
आपको बता दें कि 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 4 फीसदी इजाफा किया गया था. जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था. लेकिन इसबर पिछले छह माह से समय बीत जाने के बाद महंगाई भत्ते में इजाफा नहीं किया है. संभावनाएं जताई जा रही है कि आज शाम को भत्ते 4 फीसदी और इजाफा होगा. जिसके बाद डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. आपको बता दें कि सरकारी नौकरी में महंगाई भत्ते की गणना साल में दो बार की जाती है.
सैलरी में होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि यदि केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 4 फीसदी तक इजाफा होता है तो सैलरी में काफी हाइक मिल जाएगी. यानि भत्ते की गणना वेतन के हिसाब से की जाती है. हालांकि महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग पिछले कई माह से चल रही है. लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आपको बता दें कि बजट के बाद कई राज्यों ने अपने-अपने राज्यों में महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से कोई सूचना अभी तक नहीं आई है.
HIGHLIGHTS
- गुरुवार को होनी है केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक, लग सकती है डीए पर पर मुहर
- अभी तक कर्मचारियों को मिल रहा है 38 फीसदी भत्ता, 4 फीसदी और इजाफा होने की संभावना