DDA Housing Scheme 2021: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैट्स के अलॉटमेंट के लिए 10 मार्च 2021 को ड्रॉ का आयोजन होगा. स्कीम के तहत सभी फ्लैट दिल्ली के जसोला, वसंतकुंज, द्वारका और मंगलापुरी में दिए जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राधिकरण का कहना है कि 10 मार्च 2021 को सुबह 11.00 बजे से फ्लैट के आवंटन के लिए ड्रॉ आयोजित किया जा रहा है. एक रेंडम नंबर जेनरेशन सिस्टम पर ड्रॉ आधारित होगा. न्यायाधीशों और DDA के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस ड्रॉ का आयोजन होगा. लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आम नागरिक कंप्यूटर टर्मिनल या फिर अपने मोबाइल फोन पर ड्रॉ का लाइव टेलिकास्ट देख सकती है.
The Draw of DDA Housing Scheme 2021 will be held on 10.03.2021 from 11 AM onwards. View the live telecast at https://t.co/NQOaYBIr8n#DDAHousingScheme2021 pic.twitter.com/DR6CIkRPR4
— Delhi Development Authority (@official_dda) March 5, 2021
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे के इस डिवीजन में प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा, अब देना होगा 30 रुपये
आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2021 थी
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में घर का सपना संजोए लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने DDA Housing Scheme 2021 को लॉन्च किया था. डीडीए की इस स्कीम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2021 थी. बता दें कि डीडीए ने जनवरी में 1,354 फ्लैट की बिक्री के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया था. गौरतलब है कि डीडीए की यह आवासीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से जुड़ी हुई है. पीएम आवास योजना के तहत लोगों को ढाई लाख रुपये से ज्यादा की सब्सिडी का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 11 मार्च से 19 मार्च तक दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, देखें लिस्ट
कुल 1,354 फ्लैट बिक्री के लिए थे उपलब्ध
बता दें कि डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत कुल 1,354 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध थे और इस योजना को 2 जनवरी को लॉन्च किया गया था. EWS स्कीम के तहत 291 फ्लैट, LIG में 52 फ्लैट, MIG में 757 फ्लैट और HIG में 254 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध थे. EWS कैटेगरी के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपये और परिवार की कुल आय 10 लाख रुपये रखी गई थी. डीडीए की इस स्कीम के तहत 8 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के फ्लैट के लिए आवेदन किया जा सकता था. डीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक EWS कैटेगरी के लिए 25 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई थी. वहीं एलआईजी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1 लाख रुपये रखी गई थी. MIG और HIG कैटेगरी के फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को 2 लाख रुपये रखा गया था.
HIGHLIGHTS
- नई हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैट्स के अलॉटमेंट के लिए 10 मार्च 2021 को ड्रॉ का आयोजन होगा
- 10 मार्च 2021 को सुबह 11.00 बजे से फ्लैट के आवंटन के लिए ड्रॉ आयोजित किया जा रहा है
- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की इस स्कीम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी थी