Advertisment

आवास योजना के आवेदन की तिथि खत्म, DDA को मिले 30,979 आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए 30,979 आवेदन प्राप्त किए हैं. आवेदन जमा करने का आखिरी दिन मंगलवार था और इस दिन डीडीए ने 1,350 फ्लैटों की पेशकश की.

author-image
Deepak Pandey
New Update
DDA

DDA को मिले 30,979 आवेदन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए 30,979 आवेदन प्राप्त किए हैं. आवेदन जमा करने का आखिरी दिन मंगलवार था और इस दिन डीडीए ने 1,350 फ्लैटों की पेशकश की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कुल आवेदनों में से डीडीए ने 19,972 आवेदकों से भुगतान प्राप्त किया. अपनी नई आवास योजना के तहत, डीडीए द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, रोहिणी और वसंत कुंज में फ्लैटों की पेशकश कर रहा है. जानकारी के अनुसार, कुल 254 एचआईजी (उच्च आय वर्ग) फ्लैट ऑफर पर हैं, जिनमें से अधिकांश जसोला में स्थित हैं. एचआईजी श्रेणी में पॉकेट 9 बी फ्लैट्स 1.97 करोड़ रुपये से 2.14 करोड़ रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं, जबकि 13 फ्लैट्स वसंत कुंज में 1.43 करोड़ रुपये से 1.72 करोड़ रुपये की कीमत में हैं. 

द्वारका सेक्टर 19-बी में स्थित 352 एमआईजी (मध्य आय वर्ग) के फ्लैट, द्वारका सेक्टर 16 में 348, और वसंत कुंज में चार योजना के तहत बिक्री पर हैं, जबकि द्वारका के मंगलापुरी क्षेत्र में 276 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की पेशकश की जा रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाएगी, अधिकारी ने नहीं में जवाब दिया.

डीडीए ने लांच की फ्लैट स्कीम- सस्ते जनता फ्लैट से लेकर करोड़ों तक है कीमत

आपको बता दें कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने नए साल पर 1354 फ्लैट की स्कीम लांच की थी. निम्न आय वर्ग से लेकर उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए यह स्कीम है. दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी, जसोला और मंगलपुरी जैसे इलाकों में डीडीए ने इन फ्लैट का निर्माण कराया है. डीडीए की वेबसाइट पर 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. फ्लैट की कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक है.

इस फ्लैट स्कीम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी से सीधे जोड़ा गया है. जिससे खरीदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है. डीडीए ने दस सरकारी व प्राइवेट बैंकों के साथ करार किया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से हाई इनकम ग्रुप कैटेगरी में कुल 254 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 757 और लो इनकम ग्रुप के लिए 52 फ्लैट हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस कोटे के 29 फ्लैट हैं.

ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट के लिए आवेदन करते समय 25 हजार रुपये फीस देनी होगी, जबकि एलआईजी के लिए एक लाख और एमआईजी तथा एचआईजी के लिए दो-दो लाख रुपये फीस लगेगी. सबसे महंगे फ्लैट दिल्ली के जसोला के पॉकेट 9 बी में तैयार हुए हैं. यहां एचआईजी कैटेगरी में 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.97 करोड़ से 2.14 करोड़ रुपये है. वहीं वसंत कुंज में बने 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.4 करोड़ से 1.7 करोड़ रुपये है.

द्वारका में एलआईजी फ्लैट की कीमत 22 लाख है. यहां पर एमआईजी फ्लैट भी हैं, जिनकी रेंज 1.14-1.24 करोड़ रुपये है. नरेला में जनता फ्लैट तैयार हुए हैं. जिनकी कीमत सात से आठ लाख रुपये है. सभी तरह के फ्लैट के लोकेशन और रेट की जानकारी डीडीए की वेबसाइट के ब्रोशर में है.

Source : IANS

dda flats scheme DDA HPCommonManIssue Janta Flats
Advertisment
Advertisment
Advertisment