DDA flats: डीडीए अगले माह शुरू करेगा फ्लैटों पर कब्‍जा, हजारों गरीबों को मिलेगा घर 

इस प्रोजेक्ट में तैयार कुल 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से 1,396 फ्लैटों पर कब्जा देने की शुरूआत हो रही है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
DDA Housing scheme 2021

DDA Flats( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिल्ली विकास प्राधिकरण जुलाई से जेलरवाला बाग में गरीबों को घर देने की तैयारी कर रहा है. यह कार्यक्रम “जहां झुग्गी वहीं मकान” के तहत होगा. इसमें निर्मित कुल 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से 1,396 फ्लैटों पर कब्जा देने की तैयारी हो रही है. इन मकानों का आवंटन मार्च के माह में पूरा होगा. इन 1,396 फ्लैटों में 1,078 फ्लैट जेलरवाला बाग जेजे क्लस्टर के पात्र झुग्गीवासियों को दिया जाना है.  झुग्गिवासियों को 318 फ्लैट दिए लाने हैं. ये गोल्डन पार्क, राम पुरा और अशोक विहार में माता जय कौर स्कूल   के सामने मौजूद जेजे कलस्‍टर में रहने वाले झुग्गिवासियों को दिया जाएगा.

ये भी पक्ष: 'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को भी जांच की इजाजत नहीं', राहुल ने जताई ये चिंता

पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.

वहीं बाकि के बचे फ्लैटों को लेकर लाभार्थियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. फ्लैटों के लाभार्थियों से अंशदान एकत्र करने समेत कब्जा   पत्र जारी करने की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपने और अंतिम कब्जा प्रदान करने को लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. 

ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैटों के दाम 25 लाख रुपये तक

डीडीए की ओर से बनाए इन ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैटों के दाम 25 लाख रुपये तक है. ये फ्लैट 1.4 लाख रुपये के लाभार्थी अंशदान पर देने जा रहे हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी को झुग्गिमुक्‍त करने को लेकर ये अभियान चलाया गया है. “जहां झुग्गी वहीं मकान” कार्यक्रम आरंभ किया गया है. नय फ्लैट सामुदायिक सुविधाओं और सीवेज ट्रिटमेंट प्‍लांट समेत आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. 

वन बीएचके फ्लैट में खास सुविधाएं 

जेलरवाला बाग में बने 1 बीएचके अपार्टमेंट में एक बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, अलग शौचालय और बाथरूम और एक बालकनी है. इसका टोटल एरिया 30 वर्ग मीटर है. वहीं, यह पूरी परियोजना का निर्मित क्षेत्र करीब 67,000 वर्ग मीटर तक है. इसमें करीब एक हजार वर्ग मीटर में सामुदायिक सुविधाओं को विकसित किया जाएगा.  11,024 वर्ग मीटर में बेसमेंट पार्किंग भी तैयार की गई है. इसमें 337 वाहन खड़े हो सकेंगे. जेलरवाला बाग में बनी डीडीए के इस परियोजना स्थल पर 9,257.7 वर्ग मीटर का पर्याप्त हरित क्षेत्र रखा गया है. 

Source : News Nation Bureau

book DDA Flat in delhi DDA Flat Possession DDA Flat 2024 Jahan Jhuggi Wahin Makan
Advertisment
Advertisment
Advertisment