Winter Vacation 2023:साल का अंत करीब आते ही जहां नौकरपेशा साल भर बची हुई छुट्टियों का उपयोग करते हैं, वहीं बच्चे क्रिसमस की छुट्टी और विंटर वेकेशन में मिलने वाली छुट्टियों के लिए उत्साहित रहते हैं. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही बच्चों के मन में कौतुहल होना शुरू हो जाता है. सभी दिसंबर हॉलिडे कैलेंडर 2023 को ढूंढ़ना शुरू कर देते हैं. दिसंबर में क्रिसमस के अलावा कोई और त्योहार नहीं पड़ता है. इसके बावजूद इसे विंटर वीकेशन कहा जाता है. क्रिसमस आते ही स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान हो जाता है. कई राज्यों में इस माह विंटर वेकेशन की घोषणा हो जाती है. मगर ऐसा नहीं है कि हर जगह एक जैसी ही छुट्टियां हो. राज्य के हिसाब से छुट्टियों का ऐलान होता है.
जानें दिसंबर में किस दिन स्कूल होंगे बंद
1- 20 दिसंबर 2023 को महर्षि वाल्मीकि जयंती है.
2- 24 दिसंबर 2023 को क्रिसमस ईव है.
3- 25 दिसंबर 2023 को क्रिसमस मनाया जाएगा.
4- 31 दिसंबर 2023 को न्यू ईयर्स ईव है
जानें क्या है लंबी वीकेंड लिस्ट (Long Weekends in December 2023)
1- क्रिसमस ईव 24 दिसंबर 2023 यानी रविवार को है. इसके अलगे ही दिन सोमवार को क्रिसमस की छुट्टिया होंगी. अधिकतर स्कूल और ऑफिस शनिवार को बंद रहेंगे. ऐसे में तीन दिन लगातार छुट्टियां होंगी. इस दौरान घूमने-फिरने का प्लान बनाया जा सकता है.
2- रविवार को न्यू ईयर्स ईव यानि 31 दिसंबर 2023 है. इसके एक दिन बाद यानि 01 जनवरी 2024 को बड़ी संख्या में स्कूल के साथ दफ्तर भी बंद रहने वाले हैं. इस सप्ताह 30 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक की घूमने—फिरने की योजना बनाई जा सकती है.
विंटर वेकेशन 2023
सर्दियां आ चुकी हैं. कई राज्यों में तापमान गिरवाट देखी गई है. कुछ स्कूल ज्यादा ठंड पड़ने के साथ पहले से ही तय कर देते हैं कि छुट्टियां होंगी. विंटर विकेशन को लेकर हर स्कूल का नियम तय है कि कुछ छुट्टियां एक्ट्रा रखी जाती हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी भी आदेश जारी कर सकते हैं.
दिसंबर में हैं 5 वीकेंड
अधिकतर स्कूलों में अब शनिवार-रविवार दो दिन की छुट्टी होती है. कुछ स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार या आखिरी शनिवार को अवकाश दिया जाता है. इस वर्ष दिसंबर में पांच शनिवार और 5 रविवार होने वाले हैं. इसका अर्थ है कि 10 दिनों की तय छुट्टियां होनी ही हैं.
Source : News Nation Bureau