Advertisment

Delayed Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज 5 से 10 घंटे लेट चल रहीं 50 से ज्यादा ट्रेन...देखें लिस्ट

Delayed Trains: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों लगभग 100 ट्रेनें 5 घंटे से ज्यादा देरी से राजधानी दिल्ली पहुंच रही थी. यह संख्या शनिवार को कम होकर लगभग 50 रह गई. 

Advertisment
author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delayed Trains

Delayed Trains( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delayed Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आपकी ट्रेन अपने निर्धारित समय से इतने घंटे देरी के साथ अमुक जगह से चलकर अमुक स्टेशन पर पहुंच रही है.  इस तरह का घोषणा आपने रेलवे स्टेशनों पर खूब सुनी होगी. लेकिन आज की घोषणा यह है कि दिल्ली से रवाना होने वाली या दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें अपने समय से काफी लेट चल रही हैं. यहां तक कि कई ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे तक लेट हैं. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टटेस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो सही समय पर स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन स्टेशन पर न पहुंचे. ऐसे में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों लगभग 100 ट्रेनें 5 घंटे से ज्यादा देरी से राजधानी दिल्ली पहुंच रही थी. यह संख्या शनिवार को कम होकर लगभग 50 रह गई. 

दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

Advertisment
  • - आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस ( Anand Vihar-Danapur Jansadharan Express)
  • - हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( Hazrat Nizamuddin-Jabalpur Superfast Express)
  • - हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस ( Hazrat Nizamuddin-Jabalpur Mahakoshal Express )

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: देश के इन राज्यों में बदले ईंधन के दाम, देखें नई रेट लिस्ट

5 घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

Advertisment
  • - आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस ( Anand Vihar-Danapur Jansadharan Express )
  • - पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ( Puri-New Delhi Purushottam Express )
  • - हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस ( Hyderabad-New Delhi Telangana Express )
  • - रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस ( Raxaul-Anand Vihar Sadbhavna Express )
  • - दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस ( Darbhanga-New Delhi Humsafar Clone Express )
  • - हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस ( Hyderabad-Hazrat Nizamuddin South Express )
  • - मालदा टाउन-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस ( Malda Town-Bathinda Farakka Express )
  • - अगरतला-फिरोजपुर सुंदरी एक्सप्रेस ( Agartala-Firozpur Sundari Express )
  • - चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस ( Chennai-New Delhi GT Express )
  • - बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस ( Barauni-New Delhi Humsafar Clone Express )
  • - हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस ( Hazrat Nizamuddin-Rani Kamlapati Bhopal Express )
  • - मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ( Manikpur-Hazrat Nizamuddin UP Sampark Kranti Express )
  • - विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस ( Visakhapatnam-New Delhi AP Express )

Source : News Nation Bureau

IRCTC cancelled trains list indian railways cancelled train Cancelled Trains List Cancelled Train Latest Indian Railway News Delayed Trains Delayed Trains list Indian Railway Indian Railway New cancelled trains kon kon si train cancelled h Train cancelled
Advertisment
Advertisment