Advertisment

खुशखबरी:  दिल्ली मेट्रो देगी महिला यात्रियों को आकर्षक इनाम, करना होगा ये, जल्दी करें 14 मार्च तक है मौका

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC): दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail Corporation)  अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला यात्रियों को आकर्षक इनाम जीतने का मौका दे रही है.

Advertisment
author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Delhi Metro Rail Corporation

Delhi Metro Rail Corporation( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC): अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रख्यात दिल्ली मेट्रो समय-समय पर यात्रियों को जागरुक करते हुए विशेष आयोजनों को आयोजित करती है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail Corporation)  अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला यात्रियों को आकर्षक इनाम जीतने का मौका दे रही है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( Delhi Metro Rail Corporation)  ने मंगलवार यानि 8 मार्च से एक नारा व कविता लेखन प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को उम्दा नारा और कविता लिखने पर डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation)  की ओर से इनाम दिया जाएगा. बता दें यह प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, जिसमें दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली कोई भी महिला भाग ले सकती है. हालांकि डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation)  की ओर से इनाम में क्या दिया जाएगा. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Indian Railway Alert: होली से पहले यात्रियों को बड़ा झटका, कैंसिल हुई ये ट्रेनें

इस तरह लें प्रतियोगिता में भाग

डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation)  से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली युवती-महिला यात्री इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकती हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली युवतियों और महिलाओं को आगामी 14 मार्च तक डीएमआरसी की वेबसाइट के जरिये ''एक सशक्त कल के लिए आज लैंगिक समानता'' विषय पर नारा या कविता लिखकर पोस्ट करना होगा. कविता लुभावनी हो और इसी तरह नारा भी लोगों को पहली नजर में भाने वाला होना चाहिए. प्रतियोगिता में भाग ले रही महिलाओं को अंतिम तारीख यानी 14 मार्च तक नारा व कविता डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation)  की वेबसाइट के जरिये सबमिट करनी होगी. उम्मा नारों और कविताओं का चयन कर डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation)  चुनिंदा महिलाओं-युवतियों को इनाम देकर सम्मानित करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation)  25 मार्च 2022 को विजेताओं का नाम घोषित करेगा. विजेता महिलाओं को इनाम के रूप में कैश दिया जाएगा. विजेताओं के नाम की जानकारी दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मिलेगी.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • डीएमआरसी ने महिला यात्रियों के लिए प्रतियोगिता की आयोजित
  • 14 मार्च 2022 तक महिलाएं वेबसाइट के जरिए कर सकती हैं आवेदन
Delhi Metro Delhi Metro Update Delhi Metro Latest News Delhi Metro Special Program Delhi Metro Running Program Delhi Metro Program For Female Passengers
Advertisment
Advertisment