Water supply in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए आज बड़ी खबर है. दिल्लीवासियों को आज और कल ( 13 और 14 मार्च ) को पानी की किल्ली झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि दिल्ली के कई इलाकों खासकर नई दिल्ली, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में दो दिनों तक वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. यही नहीं, दिल्ली जल बोर्ड ने इसको लेकर एक एडवायजरी भी जारी कर दी है. इस एडवायजरी में लोगों से घरेलू इस्तेमाल के लिए पानी स्टोर रखने की अपील की गई है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार सोमवार यानी 13 मार्च की शाम को वॉटर सप्लाई नहीं होगी और अगले दिन यानी 14 मार्च को मॉर्निंग में वॉटर सप्लाई तो होगी लेकिन उसका प्रेशर बहुत ही धीमा रहेगा.
वॉटर सप्लाई बाधित होने के पीछे क्या है कारण
दिल्ली जल बोर्ड ने वॉटर सप्लाई बाधित होने के पीछे कुछ वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट ( WTP) पर मेंटेनेंस कार्यों को वजह बताया है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार सोनिया विहार WTP में वॉटर पंप हाउस के साउथ दिल्ली के मेन पंप सेटों में रखरखाव और सराय काले खां के पास वाले ओखला मेन लीकेज में मेंटिनेंस का काम चल रहा है, जिसके चलते कुछ इलाकों में वॉटर सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया कि वॉटर सप्लाई 13 मार्च की शाम और 14 मार्च की सुबह उपलब्ध नहीं रहेगी. इसलिए क्षेत्रवासी रोजमर्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर कर लें.
Satish Kaushik की डेथ प्री-प्लांड मर्डर तो नहीं? महिला की चिट्ठी से पलटा केस
दिल्ली के इन इलाकों में नहीं होगी वॉटर सप्लाई
- जल विहार
- लाजपत नगर
- मूलचंद अस्पताल
- कैलाश नगर
- सराय काले खां
- ग्रेटर कैलाश
- वसंत कुंज
- देवली
- अंबेडकर नगर
- ओखला
- कालकाजी
- कालकाजी एक्सटेंशन
- गोविंदपुरी
- जीबी पंत पॉलिटेक्निक
- श्याम नगर कॉलोनी
- ओखला सब्जी मंडी
- अमर कॉलोनी
- दक्षिण पुरी
- पंचशील पार्क
- शाहपुर जाट
- कोटला मुबारक पुर
- सरिता विहार
- सिद्धार्थ नगर
- अपोलो
- जीके नॉर्थ
- मालवीय नगर
- डियर पार्क
- गीतांजलि एन्क्लेव
- श्री निवासपुरी
- जीके साउथ
- छतरपुर
- एनडीएमसी का हिस्सा