Train से दिवाली (Diwali 2019) के दिन यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है. आज भारतीय रेलवे ने (Indian Railway) ने रविवार या दिपावली के दिन 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला कर दिया है. रेलवे ने एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के साथ कुछ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया है. सफर से पहले आप रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें, नहीं तो आपको बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Indian Railway की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को कुल 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं. दरअसल, देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे जोनों में मरम्मत के चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है.
यह भी पढे़ं: Happy Diwali 2019: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर दिया ये खास संदेश
बताया जा रहा है कि कई ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए पैसेंजर्स और मेल ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है.
रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है. वहीं स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है. 139 सेवा पर SMS कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: दुष्कर्म के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की हार्ट अटैक से मौत
भारतीय रेलवे में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय रेलवे ने दिवाली पर दिया पैसेंजर्स को तगड़ा झटका.
- रेलवे ने करीब 200 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द.
- ऐसे चेक कर पाएंगे कौन सी ट्रेन हुई हैं रद्द.