Diwali Special: दिवाली आने में सिर्फ 5 दिन शेष बचे हैं. ऐसे सभी लोगों ने दिवाली पर घर जाने के लिए रिजर्वेशन कराया है. लेकिन लाखों यात्रियों की सीट अभी तक वेटिंग लिस्ट में हैं. ऐसे में कई लोगों ने तो घर जाकर दिवाली मनाने का ख्याल तक त्याग दिया है. लेकिन किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार रेलवे ने 425 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसके चलते किसी को भी सीट के लिए भटकने की जरूरत नहीं है. हर यात्री के लिए सीट का इंतजाम करने की जिम्मेदारी रेलवे ने ली है. स्पेशल ट्रेनों में आप यात्रा कर सकते हैं...
इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के मुताबिक एरिया के हिसाब यूपी बिहार सहित कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की गई है. नागपुर/अमरावती- 103 सर्विसेज, नांदेड़- 16 सर्विसेज, कोल्हापुर- 114 सर्विसेज, थिविम/मंगलुरु- 40 सर्विसेज, कानपुर/वाराणसी/गोरखपुर- 38 सर्विसेज, दानापुर- 60 सर्विसेज, समस्तीपुर/छपरा/सिवान/हटिया- 36 सर्विसेज, इंदौर- 18 सर्विसेज आपको बता दें कि इससे पहले भी यूपी-बिहार के लिए अगल से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी है...
🟧CR is running almost 425 special train services (UP+DN) for Diwali/Chhat festivals-
Almost 3 lakh passengers additional carrying capacity generated by these special trains.
These are apart from regular mail express trains running during this period.
🟧Area wise number of… pic.twitter.com/BybzZMpR44— Central Railway (@Central_Railway) November 5, 2023
यह भी पढ़ें : UP के इन बच्चों पर मेहरबान हुई सरकार, अब प्रतिमाह मिलेंगे 4,000 रुपए
ये है कंफर्म टिकट
अगर आप फेस्टिव सीजन में कन्फर्म टिकट चाहते हैं तो विकल्प ऑप्शन को जरूर चुनें. इसके माध्यम से कन्फर्म टिकट मिलने में आपको सहायता मिलेगी. विकल्प चुनने का मतलब कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं है, बल्कि ये केवल आपको उस रूट ट्रेनों की खाली सीटों पर निर्भर करता है. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही निकटवर्ती स्टेशन पर जाकर भी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल जान सकते हैं.. आपको बता दें कि इससे पहले भी हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. लेकिन इस बार ट्रेनों की संख्यां बढाई गई है. ताकि किसी भी नौकरी पेशा लोगों को अपने घर जाकर दिवाली मनाने में परेशानी न हो.,
HIGHLIGHTS
- दिवाली व छठ पर अक्सर ट्रेनों में हो जाती है ज्यादा भीड़
- स्पेशल ट्रेनों में होगी लगभग 3 लाख यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था
- अलग-अलग एरिया के हिसाब रूट पर चलाई जाएंगी ट्रेनें
Source : News Nation Bureau