Diwali Special: फेस्टीव सीजन शुरू हो चुका है. इसी माह 24 अक्टूबर का दशहरा है, जबकि नवंबर में सनतान धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली है. जिसके चलते ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में तो नोरूम के बोर्ड तक टंग गए हैं. समस्य़ा को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने जरूरतमंदों को सीट की व्यवस्था करने के लिए शानदार व्यवस्था की है. जिसके बाद लोगों को त्योहारी सीजन में सीट की किल्लत से मुक्ति मिल जाएगी. रेलवे लगभग तीन दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की प्लानिंग की है. जबकि ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिये गए हैं. यही नहीं दिवाली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैंसला लिया है...
यह भी पढ़ें : LIC की ये स्कीम कर देगी मालामाल, प्रतिमाह मिलेगी 16,000 रुपए की पेंशन
इन गाड़ियों में भी जोड़े जाएंगे एक्सट्रा कोच
19666 / 19665, उदयपुर सिटी – खजुराहो – उदयपुर सिटी, 14701/14702, श्रीगंगानगर – बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर, 20483 / 20484, भगत की कोठी – दादर – भगत की कोठी, 14866 / 14865, जोधपुर – वाराणसी सिटी – जोधपुर, 14854 / 14853, जोधपुर वाराणसी सिटी –जोधपुर, 14864 / 14863, जोधपुर – वाराणसी सिटी – जोधपुर, 19701/19702, जयपुर – दिल्ली कैंट- जयपुर, 20409 / 20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा – दिल्ली कैंट, 14806 / 14805, बाडमेर- यशवन्तपुर – बाडमेर, 14801 / 14802, जोधपुर – इंदौर – जोधपुर और गाड़ी संख्या 12465 / 12466, इंदौर – भगत की कोठी – इंदौर ट्रेन में भी अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से जोड़े जाएंगे.
इन ट्रेनों में भी लगेंगे अतिरिक्त कोच
रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 22475 / 22476, हिसार- कोयम्बटूर – हिसार ट्रेन में हिसार से दिनांक 04.10.23 से 25.10.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी का कोच लगेगा. 31.10.23 3 सेकेंड क्लास स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे. गाड़ी संख्या 12495 / 12496, बीकानेर कई अन्य ट्रेनें भी हैं जिनमें अतिरिक्त कोच लगाना निर्धारित किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के फेरों में भी इजाफा किया गया है. हालांकि दिवाली व छठ पूजा के अवसर पर कुछ ट्रेनों संचालन की खबर है. लेकिन अभी तक घोषणा नहीं की गई है.
HIGHLIGHTS
- 30 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, सीट की समस्या खत्म
- दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, यूपी, पश्चिम बंगाल आदि रूट पर चलने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे कोच
- कई ट्रेनें लगाएंगी पहले से ज्यादा चक्कर, ज्यादातर ट्रेनों में लगे नो रूम के बोर्ड
Source : News Nation Bureau