DMRC 5G Mobile Networks: दिल्ली में 5G नेटवर्क का लंबे समय से इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि बहुत जल्द आपको दिल्ली मेट्रो के समयपुर बादली रूट पर 5G मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रूट पर कुल 37 स्टेशनों पर रोजाना लगभग 4 लाख यात्री सफर करते हैं. बताया जा रहा है कि 795 पिलरों पर 5जी मोबाइल नेटवर्क उपकरण लगाए जाएंगे. जिसका लाभ यात्री हाईस्पीड़ इंटरनेट के जरिये ले सकेंगे...
यह भी पढ़ें : Rule Change: 1 जून बिगाड़ देगा आपका बजट, इन 3 बड़े बदलावों के लिए रहें तैयार
3 चरणों संपन्न होगा काम
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर तक 5G उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसे तीन चरणों में पूरा करने के निर्देश कंपनी को डीएमआरसी ने दिये हैं. इसके बदले 5जी नेटवर्क कंपनी डीएमआरसी को किराया देंगी. किराया कितना होगा यह अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. हालांकि इससे यात्रियों के किराये पर कोई बदलाव नहीं आएगा.. बताया जा रहा है कि अगले एक या दो माह में ही रूट पर सुविधा मिलने की संभावना जताई जा रही हैं..
जी-20 सम्मेलन बना वजह
आपको इस साल दिल्ली में जी-20 सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी के चलते हाई स्पीड 5जी नेटवर्क, सुंदर सड़कें आदि सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इंदीरा गांधी हवाई अड्डे पर पहले ही 5जी इनेबल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही पूरी दिल्ली के ज्यादातर स्थानों पर हाई स्पीड़ यानि 5जी नेटवर्क इनेबर कर दिया जाएगा.. जिसका लाभ राजधानी दिल्ली के निवासी व विजिटर ले पाएंगे.
HIGHLIGHTS
- रूट पर पड़ते हैं कुल 37 स्टेशन, DMRC ने बनाई रूपरेखा
- पीलर और 5जी नेटवर्क लगाने का काम हुआ शुरू
- 795 पिलरों पर लगाए जाएंगे 5जी मोबाइल नेटवर्क उपकरण
Source : News Nation Bureau