सरकारी तेल कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनियों-OMCs) ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Rate Today) बढ़ाने का निर्णय लिया है. नवंबर के पहले दिन यानि 1 नवंबर से HPCL, BPCL और IOC की ओर से जारी रिपोर्ट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 76.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि लगातार तीसरे महीने एलपीजी (LPG) के दामों में बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें: काम की खबर: आज से आपके रोजमर्रा से जुड़े नियमों में हो गया ये बड़ा बदलाव
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation-IOCL) के मुताबिक इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) में 76.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि 3 महीनों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने व्यवसायिक सिलेंडर के दाम 193 रुपये बढ़ गए हैं. 3 महीने पहले अगस्त में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 574.50 रुपये के दाम पर मिल रहा था, जबकि व्यवसायिक गैस सिलेंडर 1,004 रुपये के दाम पर मिल रहा था.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना के जरिए 11.5 करोड़ किसान परिवार से होगा सीधा संपर्क
LPG रसोई गैस सिलेंडर का नया दाम
राजधानी दिल्ली (Delhi) में 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब 681.50 रुपये हो गया है. अक्टूबर में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम 605 रुपये था. दिल्ली में व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज मजबूती के साथ कारोबार की संभावना, जानें जानकारों की राय
दिल्ली में व्यवसायिक गैस सिलेंडर (19 किलो) का दाम 119 रुपये बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली में व्यवसायिक गैस सिलेंडर 1,204 रुपये के भाव पर मिलेगा. अक्टूबर में व्यवसायिक गैस सिलेंडर 1,085 रुपये के भाव पर मिल रहा था. पांच किलो वाले छोटे गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. छोटे गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 264.50 रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 1 Nov 2019: 2 दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, चेक करें नए रेट
अन्य शहरों में गैस सिलेंडर का रेट
कोलकाता में घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 706 रुपये और 1,258 रुपये हो गया है. मुंबई और चेन्नई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम बढ़कर क्रमश: 651 रुपये और 696 रुपये हो गया है. मुंबई और चेन्नई में व्यवसायिक गैस सिलेंडर (19 किलो) की कीमत बढ़कर क्रमश: 1,151 रुपये और 1,319 रुपये हो गई है.