Bank Holiday Update: सनातन धर्म में आजकल हर त्योहार दो होने का चलन चल पड़ा है. हाल ही में रक्षाबंधन को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल थे. ऐसे ही कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि जन्माष्टमी 6 सितंबर की है या 7 की. ऐसे ही बैंक की छुट्टी ने भी कंफ्यूज किया हुआ है. सरकारी छुट्टी 6 अगस्त की निर्धारित है. जबकि प्राइवेट बैंकों में 7 अगस्त की छुट्टी रखी गई है. हालांकि सितंबर में 17 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. जिसके चलते किसी को भी सोच-समझकर ही बैंक संबंधी काम प्लान करने चाहिए.अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते हैं. वहीं यदि आपके पास अभी भी 2000 के नोट हैं तत्काल बदल लें क्योंकि 30 सितंबर ही अंतिम तिथि है..
सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार
3 सितंबर: रविवार
9 सितंबर: दूसरा शनिवार
10 सितंबर: दूसरा रविवार
17 सितंबर: रविवार
23 सितंबर: चौथा शनिवार
24 सितंबर: रविवार
आपको बता दें कि डिजिटली युग में बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिनके लिए बैंक जाना अनिवार्य होता है. ऐसे ही कामों की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर जरूरी होता है. ताकि किसी भी आने वाली परेशानी से बचा जा सके. नोट: बैंक छुट्टी अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग ही होती है. कुछ छुट्टियां होती हैं जो पूरे देश में लागू होती हैं. ये छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई के मुताबिक कैलेंडर से हैं. इसलिए हो सकता है कहीं-कहीं ये छुट्टी लागू न हों. इसलिए अपने राज्य के हिसाब से छुट्टी देखें.
Source : News Nation Bureau