Advertisment

Durga Bhavan: मां वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, फ्री ठहर सकेंगे 2500 श्रद्धालु

Durga Bhavan: हर साल करोड़ों भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटरा जाते हैं. लेकिन रात को ठहरने के लिए उन्हें काफी दूर आना पड़ता है. साथ ही अनाब-सनाब किराया भी वसूला जाता है. लेकिन अब माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब उन्हें कटरा म

author-image
Sunder Singh
New Update
durga bhavan

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Durga Bhavan: हर साल करोड़ों भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटरा जाते हैं. लेकिन रात को ठहरने के लिए उन्हें काफी  दूर आना पड़ता है. साथ ही अनाब-सनाब किराया भी वसूला जाता है. लेकिन अब माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब उन्हें कटरा में ठहरने के लिए परेशानी उठाने की कोई जरूरत नहीं होगी. दुर्गा भवन बनकर तैयार हो गया है. जिसमें 2500 लोगों के एक साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हां ने भवन का उद्घाटन कर  दिया है.

यह भी पढ़ें : Free Ration ATM: अब गेहूं-चावल लेने के लिए लाइन में लगने से मिली मुक्ति, ATM से मिलेगा राशन

19 माह में बनकर हुआ तैयार 
जानकारी के मुताबिक दुर्गा भवन पूरे 19 माह में बनकर तैयार हुआ है. साथ ही लगभग 27 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है. ये पांच मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला  हुआ है. जिसमें एक साथ 2500 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है. यही नहीं  भवन में चार लिफ्ट हैं, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह सभी की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग भक्तों के लिए स्पेशल वॅासरूम तैयार किया गया है.

समीक्षा करेंगे उपराज्यपाल 
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इस अवसर पर सबसे ज्यादा तीर्थयात्री दर्शनों के लिए वहां पहुंचते हैं. 22 मार्च को उपराज्यपाल मनोज सिन्हां एक बार फिर भवन की समीक्षा करने वैष्णो देवी पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि ये दुर्गाभवन यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा. बताया जा रहा है कि अब यात्रियों को ज्यादा दूरी पर रुकने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. दुर्गा भवन में पूरी तरह फ्री ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है.

HIGHLIGHTS

  • दुर्गा भवन बनकर हुआ तैयार, जम्मू के  LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन 
  • 27 करोड़ से हुआ भवन तैयार, भवन निर्माण में लगे 19 माह 
Jammu News in Hindi Jammu News Today jammu news जम्मू समाचार durga bhavhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment