E shram: यूं तो केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( PM-Kisan Samman Nidhi ) व उज्ज्वला योजना ( Ujjwala Yojana ) समेत न जाने कितनी लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, लेकिन इन दिनों जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है ई-श्रम योजना. दरअसल, E shram योजना इस वजह से भी चर्चा में है कि सरकार ने पहली बार देश के असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों की सुध ली है. इस योजना के अंतर्गत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डेटा तैयार कर उनके सीधा उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर रही है. अब लाखों करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
किस्त के रूप में 1000 रुपए कार्ड धारकों के खातों में डालेगी
E shram योजना असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के लिए चलाई जा रही है. लेकिन लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि योजना की अगली किस्त कब आएगी और कार्ड बनाने की अंतिम तारीख क्या है? ऐसे में आज हम इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी अपको उपलब्ध कराने जा रहे हैं. यहां हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस बार अगली किस्त के रूप में 1000 रुपए कार्ड धारकों के खातों में डालेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों के खाते में योजना की यह किस्त अगले महीने यानी अप्रैल में आएगी.
क्या है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख?
दरअसल, श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके ही अपनाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको घर बैठे ही ई—श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जबकि ऑफलाइन तरीका अपनाने के लिए किसी नजदीकी लोक सेवा केंद्र, सीएससी और डाकघर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और एक फोटो की जरूरत होगी.
Source : News Nation Bureau