सरकार की ओर से E shram कार्डधारकों के लिए एक खुशखबरी आई है. दरअसल, अगर आपने ई श्रम कार्ड बनवाया हुआ है तो अपना बैंक अकाउंट जरूर चेक कर लीजिए, क्योंकि सरकार ने दो दिन पहले यानी सोमवार को ही आपके अकाउंट में 1000 रुपए ट्रांसफर किए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में एक आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डेढ़ करोड़ श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता भेजा है. योजना के प्रथम चरण में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है. ध्यान रहे कि यह धनराशि उन श्रमिकों के बैंक अकाउंट में भेजी गई है जो 31 दिसंबर 2021 तक E Shram Portal पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं.
आइए हम आपको कि अगर ई श्रम कार्ड धारक हैं तो कैसे चेक कर सकते हैं कि आपे खाते में पैसा आया कि नहीं?
E Sharam Card योजना के तहत अपने बैंक अकाउंट में पैसा चेक करने के लिए E Sharam Card धारक कुछ आसान स्टेप्स फोलो करके यह पता लगा सकते हैं कि उनक खाते में पैसा आया कि नहीं? दरअसल, आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है, वहां जाकर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक जाकर अपनी अकाउंट संबंधी पासबुक में एंट्री करा सकते है. इसके साथ वो लोग जो अपने मोबाइल फोनपर गूगल-पे, पेटीम, वॉलेट आदि चलाते हैं इन एप पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं. इन सबके अलावा बैंक के टोल फ्री नंबर से जुड़कर भी बैंक अकाउंट की डिटेल ली जा सकती है.
Source : News Nation Bureau