E-Shram Card Update: अगर आप भी ई-श्रम (E-Shram)के लाभार्थी हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि श्रम विभाग ने लाखों ई-श्रम कार्डों को रद्द करने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक लेबर डिपार्टमेंट (labor department)ने ऐसे 2 लाख से ज्यादा कार्डों की लिस्ट तैयार की है. जिन्होने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी जानकारी गलत दर्ज की है. अपनी आय छिपाने वाले सभी ई-श्रम कार्डों का रजिस्ट्रेशन रद्द (Registration of e-labor cards canceled)करने की प्लानिंग श्रम विभाग कर रहा है. इसलिए ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते वक्त फेक जानकारी दर्ज न करें अन्यथा स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा..
डिटेल्स छिपाना गलत
जानकारी के मुताबिक देश में अब तक लगभग 22 करोड़ के आसपास ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन हुए हैं. लेकिन इनमें बहुत से लोग ऐसे हैं जो वास्तव में ई-श्रम के लिए पात्र ही नहीं थे. विभाग ने जांच की तो अकेल यूपी में लगभग 2 लाख के करीब ऐसे लोग पाए गए जिन्होनें रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी जानकारी छिपाई है. दरअसल, ये या तो टैक्सपेयर हैं या ई-श्रम के दायरे में नहीं आते हैं. इसलिए ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है.. इसके अलावा कुछ कार्ड धारकों के बैंक खाते की केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है...
फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों की संख्या भी काफी
वहीं आपको बता दें कि कुछ पात्र लोगों ने मार्केट में गलत पोर्टल पर ई-श्रम का रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे कार्ड भी मान्य नहीं किये जाएंगे. इसलिए सही पोर्टल पर ही ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराएं. अन्यथा लाभ नहीं मिलेगा. जानकारी के मुताबिक मार्केट में ई-श्रम की तरह ही दिखने वाला नकली पोर्टल भी प्रचलित है. जिस पर बैठे ठग भोले-भाले व्यक्तियों से फीस भी ले लेते हैं. साथ ही उन्हें बिल्कुल श्रमकार्ड की तरह ही प्रिंटआउट दे देते हैं.
HIGHLIGHTS
- कुछ लोगों ने ई-श्रम के तहत गलत जानकारी की दर्ज
- अब ई-श्रम से लगभग 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
Source : News Nation Bureau