e-shram card Update: अगर आप भी ई-श्रम कार्ड (e-shram card) की दूसरी किस्त (second installment) का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि यूपी के श्रम विभाग (Labour Department) में इसको कवायद शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पात्र कार्ड़ होल्डर (card holder) के खाते में दूसरी किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिये जाएंगे. आपको बता दे कि हजारों लोगों के खाते में अभी तक पहली किस्त का पैसा भी नहीं पहुंचा है. जिसको लेकर पात्र लोग असमंजस में है कि उनके खाते में पैसा आएगा भी या नहीं. जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग के मुताबिक कुछ ई-श्रम कार्ड फेक पाए गए थे. यानि कुछ ऐसे लोगों ने भी ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है जो इसके लिए पात्र ही नहीं है. इसलिए विभाग अब पूरी पड़ताल के बात डाटा तैयार कर रहा है. पात्र लोगों के खाते में योगी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद दूसरी किस्त डालने की सूचना है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ई-श्रम योजना (e-shram scheme) के तहत प्रदेश के ऐसे श्रमिकों की सूची तैयार कराई थी. जो कुछ न कुछ छोटा व्यापार करते हैं . साथ ही वे बीपीएल कार्ड धारक हैं, यानि उनकी आय सालाना 2 लाख से भी कम है. ई-श्रम पोर्टल के तहत योगी सरकार के श्रम मंत्रालय ने ऐसे श्रमिकों का डाटा तैयार कराया था. इसी डाटा के आधार पर जनवरी प्रथम सप्तार में डेढ़ श्रमिकों के खाते में पहली किस्त के 1000-1000 रुपए ट्रांसफर भी कर दिये गए. उसी पहली किस्त के पैसे अभी तक कुछ लोगों के खाते में पहुंच रहे हैं. जिन लोगों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. उन्हें भी परेशान होने के जरुरत नहीं है. कुछ ही दिनों में उनके खाते में भी पैसे पहुंच जाएंगे.
इस दिन आएगी दूसरी किस्त
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजना थी कि जनवरी के लास्ट सप्ताह में दूसरी किस्त भी जारी कर दी जाए. लेकिन चुनाव आयोग ने इसी बीच चुनाव की घोषणा कर दी. जिसके बाद दूसरी किस्त पर विराम लगा दिया गया था. लेकिन अब चुनाव परिणाम आने के बाद फिर से दूसरी किस्त को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. योगी 2.o का शपथ ग्रहण होना 25 मार्च को तय हुआ है. बताया जा रहा है कि शपथ के एक सप्तार के अंदर श्रमिकों की दूसरी किस्त खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- योगी सरकार के गठन के बाद किस्त जारी करने की जानकारी
- 25 मार्च को लखनऊ में होगा योगी शपथ ग्रहण समारोह
- अब इस दिन खाते में पहुंचेगी ई-श्रम कार्ड की दूसरी किस्त
Source : News Nation Bureau