E-Shram Card: कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, बच्चे पा सकेंगे फ्री शिक्षा, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

E-Shram Card Free Education: ई-श्रम कार्ड सिर्फ 500 रुपए पाने लिए ही नहीं बनाया गया है. बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी ई-श्रम कार्ड़ धारकों (E-Labour Card Holders)को सरकार दे रही है. जैसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government)ने पिछले साल ही कार्ड ध

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
e shram up

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

E-Shram Card Free Education: ई-श्रम कार्ड सिर्फ 500 रुपए पाने लिए ही नहीं बनाया गया है. बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी ई-श्रम कार्ड़ धारकों (E-Labour Card Holders)को सरकार दे रही है. जैसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government)ने पिछले साल ही कार्ड धारकों के लिए फ्री शिक्षा की घोषणा की थी. जिसके तहत ई-श्रम कार्ड धारक पूर्ण रूप से फ्री एजुकेशन का लाभ ले सकेंगे. लेकिन जानकारी के अभाव में लाखों पात्र कार्ड धारकों ने आज तक फ्री शिक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. नया सत्र शुरू होने से पहले फिर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पात्र कार्ड धारकों को स्कीम का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : IRCTC: भारत गौरव ट्रेन कराएगी भारत-नेपाल आस्था यात्रा, 30 मार्च को होगी शुरुआत

दरअसल, सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को कई अन्य योजनाओं से जोड़ना चाहती है. ताकि श्रमिक वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा  सके. इसलिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने का निर्देश दिया था. यही नहीं  पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से करीब 1 लाख लोगों को कवर करने के लिए भी कहा था. लेकिन जानकारी के अभाव पात्र लोग इसका लाभ नहीं उठा पाए. वहीं ई-श्रम कार्ड धारकों को फ्री एजुकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन मांगे गए थे. इस साल फिर से नवीन सत्र के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके. 

यह भी पढ़ें : Toll Tax: अब हाईवे से हटेंगे टोल-नाके, नितिन गडकरी ने बताया नया प्लान

सिर्फ ये लोग उठा सकेंगे लाभ 
ई-श्रम योजना के तहत फ्री शिक्षा योनजा का लाभ सफाई कर्मचारी, ब्यूटी पार्लर वर्कर, पंचर बनाने वाला, कुली, चाय वाला, इलेक्ट्रिशियन, गार्ड, हेल्पर, डेरी वाले, वार्डबॉय, वेल्डिंग वर्कर, प्लंबर ईंट भट्टा मजदूर, निर्माण कार्य में लगे मजदूर, खदान मजदूर, ऑटो ड्राइवर, रिक्शा चालक, सब्जी बेचने वाले, मछुआरे, मंदिर के पुजारी, और सेल्समैन आदि लोग उठा सकेंगे. आपको बता दें कि नवीन सत्र अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसलिए पात्र लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • यूपी सरकार ने 2022 में ही कर दी थी घोषणा, इसी सत्र से मिलेगा पात्रों को स्कीम का लाभ 
  • जानकारी के अभाव में योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे ई-श्रम कार्ड धारक
utility news in hindi Utility News E- Shram Card E- Shram Card News E-Shram Card portal jan arogya yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment