E-Shram Card: देश में ई-श्रम कार्ड के लिए अब 26 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. लेकिन ई-श्रम की पहली किस्त सबके खातों में नहीं पहुंची. इसका सबसे बड़ा कारण है ई-श्रम की पात्रता को लेकर कंफ्यूजन होना. क्योंकि अभी ज्यादातर लोगों को नहीं पता है कि ई-श्रम के लिए कौन-कौन लोग पात्र हैं. दरअसल, इन 26 करोड़ लोगों में करोड़ों लोग ऐसे भी है जो ई-श्रम स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र ही नहीं है. इसलिए वैरिफिकेशन के बाद कुछ लोगों के कार्ड रिजेक्ट कर दिये गए. फिलहाल दूसरी किस्त भेजने को लेकर श्रम विभाग तैयारी कर रहा है. लेकिन पात्र लोग ही इसमें आवेदन करें. अन्यथा आपका कार्ड रिजेक्ट कर दिया जाएगा. सरकार ने स्पष्ट किया है. सभी किसान भी ई-श्रम कार्ड के लिए पात्र नहीं है.
यह भी पढ़ें : Ukraine Russia तनाव के चलते बढ़ जाएंगे शराब और बियर के दाम, जानें क्या पड़ेगा असर
सिर्फ ये किसान हैं पात्र
E- Shram पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ( Labours ) जैसे प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू कामगारों, प्लेटफॉर्म श्रमिकों और कृषि श्रमिकों को इस योजना के तहत फयदा दिया जाता है. साथ ही उन किसानों को भी लाभ दिया जाता है, जो मजदूर है या फिर उनके पास कृषि करने के लिए भूमि नहीं है. लेकिन कुछ जमीन वाले किसानों ने भी योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसलिए जिसके नाम थोड़ी खेती करने योग्य भूमि है वे किसान ई-श्रम कार्ड का लाभ नहीं ले सकते हैं. इसलिए खेती वाले लोग ई-श्रम कार्ड के तहत आवेदन न करें. अन्यथा रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
क्या- क्या मिलता है लाभ
कुछ लोग ई-श्रम के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर भी असमंजस में है. इसलिए आपको बता दें कि 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य के उपचार के लिए आर्थिक मदद का भी सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही आपको सरकार द्वारा जारी सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा. गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए सहायता दी जा सकती है. अगर आप इसके तहत योग्य हैं और आप इसके तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको eshram.gov.in पर जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना होगा.
HIGHLIGHTS
- अब तक देश में 26 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर अभी भी असमंजस में आवेदक
- सरकार ने किया स्पष्ट हर किसान भी नहीं बनवा सकता ई-श्रमकार्ड
Source : News Nation Bureau