E-Shram Card योजना का लाभ लेने में यूपी ने मारी बाजी, जानें कितने हुए रजिस्ट्रेशन

E-Shram Card Holder: सरकार की महत्वकांशी योजना ई-श्रम का लाभ (Benefits of e-shram) लेने में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh)सबसे अग्रिणी राज्य बन गया है. आपको बता दें कि 7 जनवरी (7 January) की शाम तक यूपी में 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके थे.

author-image
Sunder Singh
New Update
e shram card

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

E-Shram Card Holder: सरकार की महत्वकांशी योजना ई-श्रम का लाभ (Benefits of e-shram) लेने में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh)सबसे अग्रिणी राज्य बन गया है. आपको बता दें कि 7 जनवरी (7 January) की शाम तक यूपी में  7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. हालाकि इसकी वजह ये भी है कि यूपी देश का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है. विगत सोमवार को ई-श्रम कार्ड होल्डर्स (E-Shram Card Holder) के खाते में यूपी के श्रम मंत्रालय ने 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किय़े. आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं. जिसके चलते अभी राज्य से पात्र श्रमिकों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

यह भी पढें : अब इन कर्मचारियों की EPFO पेंशन बढ़कर हो जाएगी 9000 रुपए, केन्द्र सरकार ने दिए संकेत

उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत सात जनवरी की सुबह तक कुल 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूपी की योगी सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं. वहीं इसी योजना के अंतर्गत पिछले सोमवार को सीएम योगी द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेजे गए. ऐसे में 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन साथ अब यूपी सबसे ज्यादा ई-श्रमिका रजिस्ट्रेशन कार्ड धारक वाला राज्य हो गया है.

यूपी में सबसे ज्यादा कार्ड
ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज की है. प्रयागराज में सात जनवरी की सुबह तक 20.50 लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जौनपुर है, जहां 19.13 लाख ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद क्रम से सीतापुर तीसरे, बरेली चौथे और लखीमपुर पांचवे नंबर पर हैं. इन पांच जिलों के बाद गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, आगरा और प्रतापगढ़ हैं, जहां सबसे ज्यादा ई-श्रमिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसी योजना के अंतर्गत पिछले 1.50 करोड़ श्रमिकों के खातों में पिछले सोमवार को योगी सरकार द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेंजे गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • 7 जनवरी की शाम तक अकेले यूपी में 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके थे
  • यूपी बना सबसे ज्यादा ई-श्रमिक कार्ड वाला राज्य 
  • सोमवार यूपी के श्रम विभाग ने 1000-1000 रुपए किये थे श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर 

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 e-shramik card registration E- Shram Portal e-shram card holder e-shramik card e-shram yojana registration benefits of e-shramik card 2021 e-shram registration form ई-श्रम पोर्टल
Advertisment
Advertisment
Advertisment