e-shram कार्डधारकों को हर महीने मिलेंगे 500-500 रुपये! ये भी होंगे फायदे

e shram card latest news : केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 4 माह पहले लॉन्च किए गए ई-श्रम पोर्टल पर करोड़ों श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
e shram

e shram card( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

e shram card latest news : केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 4 माह पहले लॉन्च किए गए ई-श्रम पोर्टल पर करोड़ों श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अब तक ई-श्रम पोर्टल पर 17.46 करोड़ से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस पोर्टल में सबसे अधिक पंजीकरण करने वाले युवा श्रमिक हैं. अगर आप ई श्रमिक पोर्टल पर 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आपका कई योजनाओं को लाभ मिलेगा. हालांकि, पोर्टल काफी व्यस्त है, इसलिए आवेदन करने में समय लग रहा है.

अगर राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से श्रमिकों को हर माह 500 रुपये देने का ऐलान करने के बाद रजिस्ट्रेशन में तेजी आ गई है. यूपी में अबतक ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या 5 करोड़ 72 लाख से अधिक हो गई है. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल 2.33 करोड़ श्रमिकों के साथ है, जबकि बिहार तीसरे नंबर पर और चौथे पर ओडिशा है.

कौन बनवा सकत है ई-श्रमिक कार्ड

ट्यूटर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, घर का नौकर-नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी, बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन/हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, चरवाहा, डेयरी वाले, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाले, मछुवारा, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), रेजा, कुली, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,   नर्स, वार्डबॉय, आया,  मंदिर के पुजारी,  विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का ई श्रमिक कार्ड बन सकता है.

ई श्रमिक कार्ड से क्या मिलता है फायदा

  • पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है.
  • दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी रूप से विकलांग होने पर 2 लाख और आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की अनुदान राशि मिलती है.
  • कई प्रकार के सामाजिक सुरक्षा के फायदे भी मिलते हैं. आपदा या महामारी की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकार से मदद मिलने में आसानी होती है.

ये दस्तावेज जरूरी

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर, जो आधार कार्डे से लिंक हो
  • बैंक खाता

जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • पहले ई-श्रम पोर्टल की वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाएं. होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें. फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइन नंबर पर ओपीटी आएगा. इसे दर्ज करें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. आवेदन फॉर्म को पूरा भरें. मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों को ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.
  • जिन श्रमिकों के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वह नजदीकी CSC पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
  • हेल्पलाइन नंबर - रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर रखा है. इस पर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

e-shramik card registration E- Shram Portal e-shram registration e-shramik card e-shram yojana registration benefits of e-shramik card 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment