अब सिर्फ 2 रुपए में चार्ज हो जाएगी Electric कार, ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

Electric Vehicles खरीदने की सोचने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles)को बढ़ावा देने के लिए नित नए-नए प्रयास कर रही है. ताजी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric

author-image
Sunder Singh
New Update
ev charjing

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Electric Vehicles खरीदने की सोचने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों  (Electric Vehicles)को बढ़ावा देने के लिए नित नए-नए प्रयास कर रही है. ताजी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) खुलने जा रहा है. यही नहीं इस स्टेशन पर वाहन चार्ज करने के लिए आपको महज 2 रुपए ही चुकाने होंगे. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Energy Minister Satyendar Jain) ने स्वयं इसकी घोषणा की है. इसलिए अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा साबित नहीं होगा.  आप महज 2 रुपए प्रति युनिट की दर से चार्ज कर सकेंगे. यदि ऐसा हुआ तो देश में कोई भी पेट्रोल-डीजल की निर्भरता बिल्कुल समाप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Paytm, GPay, Bhim App का यूज बना देगा कंगाल, गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट

जानकारी के मुताबिक राजधानी में इस साल 27 जून तक 100 चार्जिंग स्टेशन और 500 चार्जिंग प्वाइंट बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी. दिल्ली सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. आप इन स्टेशनों पर अपने (Electric Vehicles)को बहुत ही किफायती दर पर चार्ज कर सकेंगे.  यहां ईवी से 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा.  बताया जा रहा है कि यह स्टेशन देश में सबसे सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग करने वाला स्टेशन बताया जा रहा है .

आपको बता दें कि सरकार ने 7 अगस्त 2020 को अपनी ईवी नीति में कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक शहर के 25 प्रतिशत वाहनों को ईवी बनाना है.  दिल्ली भारत का पहला राज्य है जहां इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई पंजीकरण शुल्क या रोड टैक्स नहीं लगाया जाता है. हाल ही में दिल्ली सरकार  ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी का भी ऐलान किया था.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में खुलने वाला है सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन 
  • दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन ने किया ऐलान  

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 Nitin Gadkari Electric Vehicles electric car latest electric vehicles in india Union Transport Minister Nitin Gadkari 600 EV Charging Point दिल्ली में खुल रहा देश का सबसे सस्ता चार्जिंग स्टेशन
Advertisment
Advertisment
Advertisment