Advertisment

Twitter ब्लू टिक को लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं एलन मस्क, जानें ...

Twitter Update: गोल्डन टिक आने के बाद हर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick)धारक के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि अब क्या उनको प्रतिमाह सब्सक्रिप्शन चार्ज (subscription charge)देना होगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
musk

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Twitter Update: गोल्डन टिक आने के बाद हर ब्लू टिक  (Twitter Blue Tick)धारक के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि अब क्या उनको प्रतिमाह  सब्सक्रिप्शन चार्ज (subscription charge)देना होगा. इन सभी सवालों के लिए मस्क ने अब ब्लू टिक (subscription charge)को रिलॅान्च करने करने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि ब्लू वेरिफाइड के लिए म्यूट और ब्लॉक का सिग्नल शुरु किया जाएगा. जिसके माध्यम ट्विटर की सभी गतिविधियां एनएन मॅाडल से जु़ड़ी होंगी. आइये जानते हैं एलन मस्क 
डाउनवोट के तौर पर क्या व्यवस्था शुरू की है.

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक लॅाकर से जुड़े ये नियम, RBI ने की गाइडलाइन जारी

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा 
हाल ही में एलन मस्क ने फिर से ट्विटर की नीति में कई बदलावों की घोषणा की है. जिसमें ट्विटर ब्लू टिक सर्विस को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. आपको बता दें कि ट्वीट को यदि किसी भी वजह से डाउनवोट किया जाता है तो बेमतलब के तौर पर उसकी पहचान की जाती है. एलन मस्क ने साफ किया है कि जिनके पास ब्लू चेकमार्क है, ऐसे यूजर्स नए अपडेट का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इसलिए किसी भी यूजर्स को स्टेट्स डालते वक्त प्रमाणित करना होगा कि उनके द्वाारा किया गया ट्वीट किसी धर्म से जुड़ा न हो.

ग्रे, गोल्ड, ब्लू, रंग के होंगे चेकमार्क 
मस्क की नई व्यवस्था के बाद अब यूजर्स को अपने के अलावा किसी ओर के ट्वीट देखना आसान हो जाएगा. वहीं आपको बता दें कि हाल ही में मस्क ने फिर से ट्विटर ब्लू प्रीमियम सब्सक्रिप्शन स्टार्ट किया है. जिसमें टिक की कैटेगिरी डिसाइड की है.  गोल्ड टिक प्रमाणित कंपनी को मिलेगा. जबकि ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट्स को ग्रे चेकमार्क दिया जाएगा. इसके अलावा, प्रमाणित गवर्नमेंट अकाउंट्स या गवर्नमेंट से एफिलिएटेड अकाउंट्स को और ब्लू टिक दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • नई व्यवस्था में ट्वीट को डाउनवोट के तौर पर शामिल करना शुरू किया जाएगा
  • मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अधिग्रहण करने की संभाली जिम्मेदारी 
twitter blue tick Twitter blue subscription service Twitter verification Twitter Grey Badge Twitter Gold Badge
Advertisment
Advertisment