Advertisment

Home Loan की ईएमआई करेगी जेब ढीली, अप्रैल तक इतनी बढ़ जाएगी EMI

RBI Repo Rate: रोजाना बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. ऐसे में आरबीआई ने रेपो रेट में वृद्धि की है उसने जले पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है. गौरतलब है कि कल यानि बुधवार को आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि करने की आशंक

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
RBI

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

RBI Repo Rate: रोजाना बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. ऐसे में आरबीआई ने रेपो रेट में वृद्धि की है उसने जले पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है. गौरतलब है कि कल यानि बुधवार को  आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि करने की आशंका है. जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से ही होम लोन की ईएमआई में बढोतरी देखने को मिलेगी. यही नहीं महंगाई का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में आरबीआई रेपो रेट में और वृद्धि करनी पड़ सकती है.

ब्याज दरों में इतना हो सकता है इजाफा 
प्रमुख अर्थशास्त्री के मुताबिक “अगले कुछ महीनों तक कुल मुद्रास्फीति के मध्यम रहने के बावजूद प्रमुख मुद्रास्फीति बनी रह सकती है और आरबीआई इसी को नियंत्रित करने के लिए नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है” यदि ऐसा हुआ तो आम आदमी को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है. वहीं इसी अप्रैल से होम लोन वालों को बढ़ी हुई ईएमआई पे करनी पड़ेगी. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि रेपो रेट अभी कई बार और बढ़ाई जा सकती है. क्योंकि महंगाई आरबीआई को रेपो रेट बढ़ाने के लिए मजबूर कर देती है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है.

क्या है रेपो रेट
रेपो रेट के बारे में आपको बता दें कि, ये वो दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को ऋण देता है. इसके विपरित रिवर्स रेपो रेट वह दर है जिस दर पर बैंको का पैसा रखने पर आरबीआई उन्हें ब्याज देता  है. जब-जब रेपो रेट में कमी की जाती है तब-तब लोन सस्ता होता है यानी ईएमआई सस्ती होती है, लेकिन जब इसमें इजाफा होता है तो ईएमआई बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें : Family ID: सस्ते राशन के लाभार्थियों की आई मौज, अब बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा फ्री राशन

ये लोन हो सकते हैं महंगे 
रेपो रेट में इजाफे के बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. इसके तहत होम लोन, ऑटो लोन (वाहन खरीदी), पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा.  जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

HIGHLIGHTS

  • ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि से बिगड़ेगा आम आदमी का बजट 
  • जिद्दी महंगाई  रिजर्व बैंक को आगे भी ब्याज दरें बढ़ाने को कर सकती है मजबूर 

Source : News Nation Bureau

Home Loan Rate POlicy Rate RBI Policy home loan emi RBI Rate Hike Repo rate hike How to take home Loan
Advertisment
Advertisment
Advertisment