EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि बहुत लोगों को अभी भी नहीं पता है कि यदि आपका पीएफ (PF Account Insurance) कटता है. यानि आप ईपीएफओ के खाताधारक हैं तो आपको बिना एक पैसा दिये 7 लाख रुपए का बीमा कवर (Free Insurance) मिलता है. लेकिन इस कवर को लेने के लिए आपको ईपीएफओ द्वारा जारी गाइडलाइन फॅालो करनी होती है. जी हां यदि आपने समय रहते ई-नोमिनेशन नहीं कराया है तो आप सुविधा के लाभ से वंचित रह सकते हैं. इसलिए यदि आप अभी तक भी ई-नोमिनेशन नहीं कर पाएं हैं तो तुरंत करा लें. आइये जानते हैं कैसे मिलता है कर्मचारियों को 7 लाख रुपए की सुविधा का लाभ..
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: अब लाडली बहना योजना के तहत मिलेंगे दोगुने पैसे, चुनाव बाद हो सकता है बदलाव
सैलरी पर निर्भर होती है बीमा राशि
आपको बता दें कि बीमा धनराशि आपकी सैलरी के हिसाब से काउंट की जाती है. यानि किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर नॅामिनी को पिछले 12 माह की औसत सैलरी की 30 गुना राशि 20 फीसदी बोनस के साथ मिलती है. यानि प्रतिमाह आपकी सैलरी से जो हिस्सा कटता है, उसका उसका 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस (EPS) में, 3.67 फीसदी ईपीएफ (EPF) में और 0.5 फीसदी ईडीएलआई योजना में जमा होता है. याद रहे यदि किसी कर्मचारी ने किसी को भी नॅामिनी नहीं बनाया है तो कानूनी रूप से उत्तराधिकारियों को धनराशि बराबर-बराबर मिल जाती है...
इस कंडीशन में नहीं मिलता लाभ
अगर किसी वजह से कर्मचारी बीच में ही नौकरी छोड़ देता है तो उसे EDLI स्कीम के तहत लाभ नहीं मिल पाता है. आपको बता दें किं यह लाभ मिनिमम 2.5 लाख और अधिकतम 7 लाख रुपये तक खाता धारक को मिलता है. न्यूनतम क्लेम पाने के लिए खाताधारक को कम से कम 12 माह तक नौकरी करना जरूरी होता है... साथ ही ध्यान रहे यह लाभ नॅामिनी को तभी मिलता है तब खाताधारक की मौत नौकरी के दौरान ही हुई हो. इस दौरान व ऑफिस में काम कर हा हो, अथवा छुट्टी पर हो कोई फर्क नहीं पड़ता दोनों ही कंडीशन में नॅामिनी क्लेम कर सकता है...
HIGHLIGHTS
- बिना एक पैसा दिये फ्री में मिलता है हर निवेशक 7 लाख की सुविधा का लाभ
- इंप्लॉई की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर मिलता है बीमा कवर
- 12 माह की सैलरी पर निर्भर करती है बीमे की धनराशि
Source : News Nation Bureau