Electric vehicles will be cheaper: जैसे ही सर्दी का आगमन होता है तो दिल्ली एनसीआर के लोगों को पॅाल्यूशन का खतरा सताने लगता है. सरकार सबसे ज्यादा प्रदूषण का कारण पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)वाहनों को ही मानकर चल रही है. इसलिए बहुत जल्द ऐसी पॅालिसी लेकर आने वाली है. जिसके बाद ईवी वाहनों (Electric Vehicles) की कीमत पेट्रोल-डीजल से भी कम हो जाएगी. इसका जिक्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कई कार्यक्रम में कर चुके हैं.. सरकारी सूत्र बताते हैं कि नए साल ये सरकार ये पॅालिसी लेकर आने वाली है. ताकि आम आदमी इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें.
यह भी पढ़ें : IRCTC: सर्दियों में करिये गुजरात की सैर, आईआरसीटीसी ने लॅान्च किया सस्ता टूर पैकेज
चार्जिंग सुविधाओं का होगा विस्तार
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई कार्यक्रमों मे बोल चुके हैं बहुत जल्द ऐसी पॅालिसी लेकर आने वाले हैं. जिसके बाद ईवी वाहनों की कीमत आम आदमी के बजट में होगी. यही नहीं उन्होने चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने की बात भी कही है. बताया जा रहा है कि 2024 चुनाव से पहले ये दोनों काम हो जाएंगे. क्योंकि सरकार चाहती है देश पूरी तरह से पॅाल्यूशन फ्री हो जाए. गडकरी के मुताबिक "2024 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार (electric vehicle business) में क्रांति लाने का काम करेंगे. इसके चलते सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित कर रही है. चार्जिंग प्वाइंट (charging point) बनाने को लेकर सरकार टेंडर जारी करने वाली है. बताया जा रहा है कि 2024 आने से पहले देश में कई इलेक्ट्रिक हाईवेज (electric highways)पर भी काम शुरू होने वाला है,,..
प्रति किमी आएगा कम खर्च
ईवी से एक और जहां देश पॅाल्यूशन रहित होगा. वहीं प्रति किमी चलने की कॅास्ट भी पेट्रोल- डीजल की अपेक्षा आधी रह जाएगी. बताया जा रहा है कि कुछ कारे तो ऐसी लॅान्च होने वाली हैं. जिनकी प्रति किमी कॅास्ट 2 रुपए किमी आने वाली है. चुनावी सभाओं व टीवी चैनल्स के इंटरव्यू में भी परिवहन मंत्री ये बात दोहरा चुके हैं. हालाकिं पॅालिसी में बदलाव लाने की तिथि की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है. इसलिए ईवी खरीदने वाले लोग इस संशय में हैं आखिर कब ये बदलाव होगा. ताकि वे ईवी खरीद पाएं..
HIGHLIGHTS
- सरकार देश को पॅाल्यूशन फ्री बनाने के लिए है प्रयासरत
- नए साल पर हो सकता है पॅालिसी में बदलाव, जिससे घटेगी ईवी वाहनों की कीमत
- परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया फॅार्मुला
Source : News Nation Bureau