Electric Vehicles: देश में बढ़ते पॅाल्यूशन और महंगे पेट्रोल-डीजल लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) कई कार्यक्रमों में घोषणा भी कर चुके हैं कि बहुत जल्द देश में इलेक्ट्रिक क्रांति होगी. क्योंकि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन भी पेट्रोल-डीजल की ही कीमत में मिलने शुरू हो जाएंगे. राज्य सरकारों के साथ केन्द्र सरकार भी इसको लेकर मसौदा तैयार कर रही है. उत्तर प्रदेश में तो पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर छूट का प्रावधान हो चुका है..
यह भी पढ़ें : RBI Repo Rate: RBI ने दी देश की जनता को राहत, रेपो रेट में नहीं हुआ इजाफा
सब्सिडी देने की उम्मीद
आपको बता दें कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश और दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर कुछ छूट का प्रावधान किया गया है. वैसे ही केन्द्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कुछ छूट का प्रावधान शुरू करने की योजना बना रही है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस पर काम चल रहा है. बहुत जल्द केन्द्र की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया जा सकता है. क्योंकि यूपी 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की छूट की घोषणा योगी सरकार कर चुकी है..
सस्ती होगी प्रति किमी लागत
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई कार्यक्रमों व संसद में बता ही चुके हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रति किमी लागत पेट्रोल-डीजल में आधी से भी कम होगी. जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी खरीददारी होने वाली है. उन्होने कहा कि कुछ इलेक्ट्रिक वाहन महज 1 रूपया प्रति किमी की दर से भी यात्रा कराएंगे. बस कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों की तरह ही आम आदमी के बजट में होगी.
HIGHLIGHTS
- पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम करने की ओर प्लान
- केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संसद से जता चुके हैं उम्मीद
- उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद केन्द्र भी शुरू कर सकता है इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट