EV Highway: महंगे पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)ने अब आम जन का बजट बिगाड़ दिया है. इसलिए सरकार ने अब ऐसी युक्ति निकाली है. ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग के झंझट से पूरी तरह मुक्ति दिलाई जाए. इसलिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश में इलेक्ट्रिक हाईवे (electric highway)का निर्माण करने वाले हैं हैं. ताकि देश में इलेक्ट्रिक क्रांति लाई जा सके. क्योंकि ईवी वाहनों को लोग इस वजह से कम खरीद रहे हैं . क्योंकि चार्जिंग की बड़ी समस्या अभी देश के अंदर चल रही है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्रालय ने इसका तोड़ निकाल लिया है.
यह भी पढे़ं : Petrol-Diesel: सरकार ने निकाला पेट्रोल-डीजल का तोड़, सिर्फ 52 रुपए प्रति लीटर में चलेगी कार
चार्जिंग स्टेशन बड़ी समस्या
दरअसल, परिवहन मंत्रालय के मुताबिक इलेक्ट्रिक क्रांति में चार्जिंग स्टेशन बड़ी समस्या बन रहे हैं. क्योंकि लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद कहा चार्ज करें. इसको लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं. समस्या के समाधान के लिए सरकार देश में इलेक्ट्रिक हाईवेज का निर्माण करने जा रही है. इस इलेक्ट्रिक हाईवे पर प्रति 2 किमी पर चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. ताकि लोगों को चार्जिंग की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सके. साथ ही देश के नए बने हाईवों पर भी चार्जिंग की व्यवस्था करने की तैयारी सरकार की है.
इलेक्ट्रिक हाईवे पर कैसे मिलेगी सुविधा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक हाईवे गाड़ियों को जमीन या तारों के माध्यम से ऊर्जा प्रोवाइड कराएंगे. इस हाईवे पर जब इलेक्ट्रिक वाह चलेंगे तो उन्हें रूकर कर चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि स्वत: ही उनको ऊर्जा मिलती रहेगी. जैसे ट्रेन के ऊपर लगा पेंट्रोग्राफ तारों से टच होकर चलता है ठीक वैसे ही इन वाहनों को ऊर्जा प्राप्त होगी. इसकी रूपरेखा तैय़ार की जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी संसद सत्र के दौरान भी कर चुके हैं इलेक्ट्रिक हाईवे के बारे में चर्चा
- दिल्ली-मुंबई हाईवे के पैरलर ही इलेक्ट्रिक हाईवे रोडमैप हुआ तैयार
- इसी साल काम शुरू होने की उम्मीद, सरकार ने खोजा शानदार तरीक
Source : News Nation Bureau