फेसबुक (Facebook) इस वक्त लगभग दस लाख से अधिक खाताधारकों को 397 अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर रही है. कंपनी की तरफ से खाता धारकों को यह भुगतान उनकी अनुमति के बिना उनके चेहरे को डिजिटल तौर पर स्कैन करके उनके डेटा को एकत्र करने के लिए 30,785 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से यह भुगतान क्लास एक्शन मुकदमे को निपटाने के लिए बीते साल जारी किए फंड की मदद से किया जा रहा है. गौरतलब है कि फेसबुक पर गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगा था और कंपनी के खिलाफ 2015 में मुकदमा दायर हुआ था. कंपनी पर यूजर्स को बिना बताए, उनके बायोमेट्रिक डेटा को एकत्र करने का आरोप था.
आलोचना का सामना करना पड़ा
बीते कुछ वक्त से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के लिए वैश्विक तौर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. इसे लेकर बीते साल हुए समझौते के तौर पर कंपनी 650 मिलियन डॉलर के भुगतान के लिए राजी हुई थी.मुकदमें के बाद कंपनी ने फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद करने की घोषणा भी की थी. कहा था कि जिन लोगों ने ऑप्ट इन किया है उनके फोटो और वीडियो और करीब एक अरब से अधिक लोगों के चेहरे के पहचान को सिस्टम से हटाया जाएगा.
Source : News Nation Bureau