ATM Facility: अगर आप भी किसी बैंक का एटीएम कार्ड यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि ज्यादातर यूजर्स को नहीं पता है एटीएम पर 10 लाख रुपए तक की बीमा सुविधा मिलती है. आपको बता दें कि ये सुविधा बैंक की ओर से नहीं दी जाती. जैसे ही आपको किसी भी बैंक का एटीएम जारी किया जाता है. उसी वक्त आपको अलग-अलग कार्ड सुविधाएं मिलती हैं. जैसे किसी कार्ड पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा तो किसी पर 10 लाख. इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी हैं. जिन्हें फॅालो करने पर ही आप इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं : Char Dham Yatra: केदारनाथ जाने के लिए कैसे करें हेलीकॅाप्टर की बुकिंग, जानें पूरा प्रोसेस, इतना आएगा खर्च
45 में एक बार एटीएम का यूज होना आवश्यक
आपको बता दें कि सभी बैंकों के एटीएम पर इंश्योरेंस सुविधा आपको मिलती है. सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 45 दिन में कम से कम एक बार संबंधित एटीएम का यूज जरूर करना चाहिए. हालांकि, अलग-अलग बैंकों ने इसके लिए अलग-अलग अवधि तय कर रखी है. कार्ड की कैटेगिरी के हिसाब से ही उस पर बीमा कवर की धनराशि तय की जाती है. साथ ही आपको बता दें कि जैसे ही बैंक आपको एटीएम कार्ड जारी करता है, वैसे ही आप इंश्योरेंस सुविधा लेने के हकदार हो जाते हो..
कार्ड की कैटेगिरी के हिसाब से मिलता है बीमा कवर
बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को डेबिट/एटीएम कार्ड जारी करता है. उसी समय ग्राहक को दुर्घटना या असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है. अगर आपके पास SBI गोल्ड वीजा कार्ड है तो उसे 2,00,000 रुपये का कवर मिलता है. जैसा की बताया गया अलग-अलग कार्ड पर अलग धनराशि बीमा कवर के रूप में मिलती है. क्योंकि बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के डेबिट कार्ड जारी करते हैं. एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से ही उसपर मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि तय होती है.
इस कार्ड पर इतना पैसा
जानकारी के मुताबिक, क्लासिक कार्ड पर एक लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये , प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर पांच लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 10 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवरेज बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है. साथ ही रूपे कार्ड पर दो लाख रुपए का बीमा कवर ग्राहकों को दिया जाता है. साथ ही यदि किसी वजह से कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो नॅामिनी को संबंधित बैंक जाकर क्लेम के लिए आवेदन करना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- बैंक से एटीएम कार्ड जारी होते ही मिल जाती है 10 लाख के क्लेम की सुविधा
- अलग-अलग कार्ड पर अलग मिलता है बीमा कवर
- कुछ नियम व शर्तों के आधार पर दी जाती है कार्ड होल्डर को सुविधा
Source : News Nation Bureau