Fake App Alert: लोगों को चपत लगा रहे फेक एप, ऐसे लगाएं पता

अगर आप मोबाइल एप (mobile app)के माध्यम से घंटों के काम मिनटों में करने के आदी हो गए हैं. तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अब मार्केट में हजारों फेक एप (fake app) हैं जिनसे जालसाज हजारों लोगों के एकाउंट पर डाका (robbery on account) भी डाल चुके हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
fake app

fake app( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप मोबाइल एप (mobile app)के माध्यम से घंटों के काम मिनटों में करने के आदी हो गए हैं. तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अब मार्केट में हजारों फेक एप 
(fake app) हैं जिनसे जालसाज हजारों लोगों के एकाउंट पर डाका (robbery on account) भी डाल चुके हैं. यदि आपके मोबाइल में इस तरह के एप हैं तो तत्काल अनस्टॅाल कर दीजिये, वरना कब चून लग जाए इसका पता भी आपको नहीं चलेगा. आपको बता दें कि जालसाज आपको चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते हैं, ताकि आपके बैंक खाते से पैसे उड़ा सकें. ऐसा ही एक तरीका है फर्जी एप का. इसलिए आपको किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है, नहीं तो आपका बैंक अकाउंट जालसाज खाली कर सकते हैं. इसको लेकर पीआईबी व साइबर सेल पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है.

यह भी  पढ़ें : Sim Card Scam: सिम स्वैपिंग स्कैम कर देगा कंगाल, भूलकर भी न करें ये काम

कैसे पहचानें 
आपको बता दें कि जो एप फर्जी होते हैं, उनके नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ होती है. एप के नाम को गलत तरीके से लिखा होगा, जो आपकी पकड़ में जल्द नहीं आएगा या किसी शब्द को घुमाया होगा. इस तरह के एप आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं. इसलिए गूगल प्ले स्टोर से जब भी कोई एप डाउनलोड करें, तो पहले उस एप की रेटिंग पर ध्यान दें. लोग यहां अपने अनुभव साझा करते हैं, और इस एप के बारे में बताते हैं. जब एप को सही रिव्यू मिले हों तभी इसे डाउनलोड करें.

ये बरतें सावधानियां 
किसी भी एप को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें, न कि किसी अन्य लिंक की मदद से. हालांकि, एप पर भी असली-नकली एप में फर्क जरूर कर लें और इसके बाद ही एप को डाउनलोड करें. आपने कोई एप डाउनलोड और इंस्टॉल किया है, और इसके बाद आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है. तो ऐसे में हो सकता है कि ये एप सही न हो या ये एप फर्जी हो. इन एप से मोबाइल में वायरस आता है. इसलिए ऐसी एप को इंस्टॉल न करें. साथ ही सोशल साइट्स पर जिन एप्स के ज्यादा विज्ञापन हो उन्हे जांच लेना ज्यादा जरूरी है. नहीं तो आप धोखा खा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • फेक एप के चलते बढ़ा साइबर फ्रॅाड़ का खतरा 
  • फर्जी एप बनाकर हजारों लोगों को लूट चुके हैं जालसाज
  • अगर आपको एप नजर आ रही हैं ये गलतिया तो तुरंत कर दें अनस्टॅाल 

Source : News Nation Bureau

fake apps list Safe from fake app fake call app safe fake app safety tips fake app safe फेक एप पहचानने का तरीका फेक एप से बचने का तरीका
Advertisment
Advertisment
Advertisment