PM Kisan Samman Nidhi: दशहरा (Dussehra)आने में अभी एक सप्ताह बाकी है. लेकिन उससे पहले ही किसानों को सरकार ने तोहफा देने की योजना बनाई है. जी हां सरकार ने पात्र किसानों के खाते में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)की 12वीं किस्त (12th installment)भेजने की योजना तैयार की है. यही नहीं सूत्रों का दावा है कि जिन किसानों के खाते में 11वीं किस्त का पैसा नहीं आया था. यदि उन्होने ई-केवाईसी करा ली होगी तो उनके खाते में दोनों किस्तों का पैसा एक साथ डालने पर विचार किया जा रहा है. यानि ऐसे किसानों के खाते में दोनों किस्त के 4000 रुपए क्रेडिट (4000 credit) किये जाएंगे. हालाकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले योगी सरकार का किरायेदारों को तोहफा, घर बैठे करें ‘ई रेंट एग्रीमेंट’
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)में सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. सरकार इस पैसे को 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है. देशभर के किसानों को इससे पहले 11किस्त मिल चुकी हैं. अब किसान 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central government)1 अक्टूबर यानी 2 दिन बाद करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. यानि दशहरा से पहले ही किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ये है चैक करने का तरीका
पात्र किसानों को ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके बाद ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद जो नया पेज खुलकर आए उस पर जाकर 'Get Data' पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने खाते में हुई पीएम किसान सम्मान निधि की ट्रांजेक्शन का पता चल जाएगा. आपको बता दें कि जिन किसानों ने इस बार भी ई-केवाईसी नहीं कराई है. उनकी 12वीं किस्त भी अटकने की पूरी संभावना है. क्योंकि सरकार योजना में हो रहे घाल-मेल को लेकर सतर्क हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- सरकार ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ही किसानों को 12वीं किस्त के पैसे देने की बनाई योजना
- जिन किसानों के खाते में 11वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा था, उन्हे दोनों किस्त एक साथ देने की भी सूचना