Fastag KYC: फटाफट करें फास्टैग की केवाईसी, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें अपडेट

Fastag KYC: अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं की है तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें. जिससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Fastag

FasTags( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

FasTag KYC: फास्टैग की केवाईसी करने का आज आखिरी दिन है. आज के बाद बिना केवाईसी वाले फास्टैक खराब हो जाएंगे. उसके बाद आपको नया फास्टैग खरीदना पड़ेगा. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर लगने वाले फास्टैग की केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. इसकी केवाईसी करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं की है तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें. जिससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिना केवाईसी के फास्टैग आज के बाद काम करना बंद कर देंगे. बता दें कि एनएचएआई ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए फास्टैग की केवाईसी को अनिवार्य किया था.

ये भी पढ़ें: 1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस: आरोप करीम टुंडा सबूतों के अभाव में बरी, इरफान को आजीवन कारावास की सजा

ऐसे करें आपनी गाड़ी के फास्टैग की केवाईसी

  1. अपनी गाड़ी के फास्टैग की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले बैंक से जुड़ी फास्टैग वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटीपी को एंटर कर लॉग-इन कर लें.
  3. यहां आपको माई प्रोफाइल को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करने के बाद केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद मांगी गई सभई जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें.
  5. आपको केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे गाड़ी की आर-सी, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करना होगा.  इसके बाद आपके फास्टैग की केवाई सी पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के खिलाफ बड़ा एक्शन, रद्द हुई विधानसभा सदस्यता

ऐसे चेक करें फास्टैग केवाईसी का स्टेटस

  1. फास्टैग की केवाईसी का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले fastag.ihmcl.com पर जाएं.
  2. अब होम पेज पर लॉग-इन करना है. आप मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) दर्ज कर लॉगइन करें.
  3. इसके बाद माई-प्रोफाइल में जाकर आप केवाईसी स्टेटस सेक्शन को सेलेक्ट करें.
  4. यहां नई विंडो ओपन होगी. यहां आपको केवाईसी का स्टेटस शो करेगा.

ये भी पढ़ें: रिलायंस और डिज्नी के बीच हुई ये डील, जानें IPL और मनोरंजन के शौकीनों को क्या होगा फायदा?

ऑफलाइन ऐसे करें फास्टैग की केवाईसी

अगर आप ऑफलाइन केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा. यहां आपको केवाईसी फॉर्म को भरना होगा और डॉक्यूमेंट को अटैच कर जमा करना होगा. इसके बाद आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा. इसके बाद आपका फास्टैग अपडेट कर दिया जाएगा. फास्टैग की केवाईसी के लिए आपको गाड़ी की आरसी की कॉपी, आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड) एड्रेस प्रूफ, और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.

Source : News Nation Bureau

utility news in hindi FASTAG Free FASTag KYC Update NHAI news FASTAG KYC inadequate KYC One FASTag FASTag KYC deadline
Advertisment
Advertisment
Advertisment