FasTag को लेकर NHAI का बड़ा बयान, कहा-ऐसा पहली बार हुआ है

What Is The Benefit Of FasTag: एनएचएआई ने कहा कि फास्टैग के जरिए टोल संग्रह 24 दिसंबर 2020 को पहली बार 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर गया. फास्टैग लेनदेन 50 लाख प्रतिदिन के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Fastag-Toll

FasTag ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

What Is The Benefit Of FasTag: 'फास्टैग' (FasTag) के जरिए इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह अब रिकॉर्ड 50 लाख लेनदेन के साथ 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन पर पहुंच गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार, फास्टैग के जरिए टोल संग्रह 24 दिसंबर, 2020 को पहली बार 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर गया. एनएचएआई ने अपने बयान में कहा है कि अब तक 2.20 करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जनता को आसानी से मिले टिकट, रेलवे कर रहा ये नई व्यवस्था

फास्टैग लेनदेन 50 लाख प्रतिदिन के रिकॉर्ड पर पहुंचा
एनएचएआई ने कहा कि फास्टैग के जरिए टोल संग्रह 24 दिसंबर 2020 को पहली बार 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर गया. फास्टैग लेनदेन 50 लाख प्रतिदिन के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. बयान में कहा गया है, "एक जनवरी 2021 से वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा. इसके मद्देनजर टोल प्लाजा पर वाहनों को बिना किसी रुकावट की आवाजाही के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. एनएचएआई ने कहा कि फास्टैग की वजह से राजमार्गो का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के समय और ईंधन दोनों की बचत हो रही है.

यह भी पढ़ें: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से वाहनों के लिए अनिवार्य होगा FasTag

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में हालिया संशोधन के साथ डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन मिला है. बयान में कहा गया, "भुगतान बैंक वॉलेट से जुड़े फास्टैग के माध्यम से डिजिटल रूप से किया जाता है. एनएचएआई ने कहा कि ऐसे समय में जब सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) एक नया मानदंड बन गया है, ऐसे में यात्रियों को तेजी से एक टोल भुगतान विकल्प के रूप में फैस्टैग दिख रहा है, क्योंकि यह ड्राइवरों और टोल ऑपरेटरों के बीच किसी भी मानवीय संपर्क की संभावना को कम करता है.

Modi Government fastag FASTAG Free Fastag Toll Collection Where To Get FasTag How To Use Fastag What Is The Benefit Of FasTag फास्टैग Fastag mandatory फास्टैग बैलेंस चेक फास्टैग बैलेंस चेक एसबीआई
Advertisment
Advertisment
Advertisment