यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर आज यानी 15 जून 2021 से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम फास्टैग (FASTag) लागू होने जा रहा है. बता दें कि अभी तक जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) के द्वारा इस 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का संचालन किया जाता है. निजी राजमार्ग होने की वजह से इस हाईवे पर टोल कलेक्शन का अधिकार जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के पास ही है. गौरतलब है कि पहले 1 अप्रैल से यमुना एक्सप्रेस वे पर फास्टैग के जरिए टोल की वसूली शुरू करने की योजना थी, लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने की वजह से इसको शुरू नहीं किया जा सका था.
यह भी पढ़ें: EPFO: PF से पैसा निकालने में आ रही है परेशानी तो इस whatsapp नंबर पर करें मैसेज, तुरंत होगा समाधान
टोल प्लाजा पर लगने वाले समय की होगी बचत
15 जून से यमुना एक्सप्रेसवे पर फास्टैग शुरू होने के बाद से इस पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और साथ ही टोल प्लाजा पर लगने वाले समय की भी काफी बचत होगी. यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा और आगरा के बीच में तीन टोल प्लाजा जेवर, मथुरा और आगरा में पड़ते हैं. फास्टैग सिस्टम लागू हो जाने के बाद से नोएडा से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा और वे बगैर किसी रुकावट के सफर का मजा ले सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईडीबीआई, यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी और जेपी इंफ्राटेक के प्रतिनिधियों ने इसी हफ्ते एक समझौता किया है. समझौते के बाद फास्टैग सिस्टम को शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें: बंद पड़े PPF अकाउंट को दोबारा शुरू करने का सबसे आसान तरीका, जानिए कैसे
10 सेकेंड में होगी टोल की वसूली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे के सभी टोल प्लाजा पर फिलहाल शुरुआत में टोल गेट के दोनों ओर दो लेन में फास्टैग की सुविधा उपलब्ध होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भविष्य में फास्टैग सिस्टम वाले लेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि NHAI की नई गाइडलाइन (Guidelines) के मुताबिक टोल प्लाजा (Toll Plaza) को यह सुनिश्चित करना होगा कि वाहन चालकों को अब 10 सेकेंड से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़े फिर वह चाहे व्यस्ततम समय ही क्यों ना हो. एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर जाम नहीं लगने देने और वाहनों की आवाजाही को सामान्य करने के मकसद से ये निर्देश जारी किए हैं.
HIGHLIGHTS
- पहले 1 अप्रैल से फास्टैग के जरिए टोल की वसूली शुरू करने की योजना थी
- फास्टैग शुरू होने के बाद से इस पर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी