Indian Railway-IRCTC: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, उत्तर रेलवे चलाने जा रहा है फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से और 7 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: दिवाली (Diwali 2021) और छठ पूजा (Chhath Puja 2021) जैसे त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से और 7 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों (Festive Special Trains) का ऐलान किया गया है. त्योहारों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिल्‍ली-सहरसा, आनंद विहार-दरभंगा/भागलपुर और जम्‍मूतवी से कटिहार के बीच किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर रेलवे पहले ही अलग-अलग रूट पर 36 त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों (Special Trains) को चलाने का ऐलान कर चुका है.

यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर ट्रेन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान, नई ट्रेनें चलाने का फैसला

01690/01689 नई दिल्‍ली-सहरसा-नई दिल्ली त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी
01690 नई दिल्‍ली-सहरसा त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को नई दिल्‍ली स्टेशन से सुबह 11.05 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01689 सहरसा-नई दिल्‍ली त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी 30 अक्टूबर को सहरसा से शाम 03.30 बजे निकलकर अगले दिन शाम 03.15 बजे नई दिल्‍ली पहुंच जाएगी. रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, बरौनी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बेगुसराय, खगडिया और एस बख्‍तियारपुर स्‍टेशन पर होगा. यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है.

01692/01691 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन
29 अक्टूबर 2021 को 01692 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मध्‍यरात्रि 00.30 बजे निकलकर उसी दिन रात 09.05 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. 01691 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन वापसी में 29 अक्टूबर को दरभंगा से रात 11 बजे निकलकर अगले दिन रात 09.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रास्ते में गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल, सीतामढ़ी, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ  स्‍टेशनों पर रुकेगी.

01694/01693 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन
29 अक्टूबर 2021 को 01694 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.40 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी. 01693 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन वापसी में 30 अक्टूबर को भागलपुर से शाम 06.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 05.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, पटना, क्यिूल, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जमालपुर और सुल्‍तानगंज स्‍टेशन पर होगा.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2021: धनतेरस स्टोर से सस्ते में खरीदिए सोना और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

जम्‍मूतवी से कटिहार के लिए फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेन
29 अक्टूबर को उत्तर रेलवे जम्‍मूतवी से कटिहार के लिए त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन 06128 का संचालन करने जा रहा है. यह ट्रेन 29 अक्टूबर को जम्‍मूतवी से शाम 04.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10 बजे कटिहार पहुंच जाएगी. पानियाहबा, रक्‍सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्‍तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सानेहवाल, सरहिंद, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर और गोरखपुर स्‍टेशन पर इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा.

HIGHLIGHTS

  • दिल्‍ली-सहरसा, आनंद विहार-दरभंगा/भागलपुर और जम्‍मूतवी से कटिहार के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 
  • उत्तर रेलवे पहले ही अलग-अलग रूट पर 36 त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान कर चुका है
Indian Railway Indian Railway Alert Indian railway News Latest Indian Railway News northern railway Festival Special Trains Diwali 2021 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
Advertisment
Advertisment
Advertisment