Union Budget 2024 Speech Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. इस बजट में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा ऐलान हुआ. युवाओं को इंटरर्नशिप को कराने को लेकर तीन स्कीम को लॉन्च किया गया है. वित्त मंत्री ने पीएम पैकेज के तहत रोजगार लिंक्ड स्कीम को लॉच करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत आने वाले नए युवाओं को सरकार नौकरी में सहायता देगी. ईपीएफओ में एनरोलमेंट के आधार पर इन योजना का लाभ दिया जाएगा.
पहली स्कीम
संगठित क्षेत्र में आने वालों कर्मियों को एक माह का वेतन दिया जाएगा. ये ईपीएफओ में रजिस्टर होंगे. डीबीटी के जरिए एक महीने का वेतन 15000 रुपये उसे तीन किश्तों में दिया जाने वाला है. इसके लिए 1 लाख रुपये तक की सैलेरी की सीमा तयहोगी. इस योजना के तहत 2.10 लाख युवाओं को लाभ होगा.
दूसरी स्कीम
मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार के अवसर को बढ़ाने का प्रयास होगा. इसके लिए एम्पलॉयर और एम्पलाई दोनों को इसेंटिव देना होगा. इस योजना से 30 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा. अतिरिक्त रोजगार पैदा करने में सहायता मिलेगी. इस योजना के तहत ईपीएफओ में कंट्रीब्यूशन को लेकर अगले दो सालों तक सरकार 3 हजार रुपये प्रति महीना एम्पलॉयर्स को रिम्बर्स होगा. इस योजना से 50 लाख लोगों को लाभ होगा.
तीसरी स्कीम
सरकार बड़ी 500 कंपनी में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर देगी. इसमें 5 हजार रुपये हर महीने अलाउंस दिया जाएगा, साथ में 6000 रुपये का अतिरिक्त अलाउंस भी दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau