Finance Related Work: जून का माह फाइनेशियल के हिसाब से बहुत खास है. क्योंकि इसी माह कई ऐसे काम हैं जिनकी अंतिम तारीख तक निर्धारित की हुई हैं. यदि आप किसी वजह से चूक जाते हैं तो परेशानी में फंस सकते हैं. इसलिए समय रहते Finance Related Work को जरूर निपटा लें. जैसे आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तारीख भी 30 जून ही फाइनल है. इसके बाद कराने पर आपको 1000 रुपए पैनेल्टी भरनी होगी. इसके अलावा ईपीएफओ से ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तारीख भी जून में ही खत्म हो रही है. आइये जानते हैं जून के फाइनेंशियल रिलेटिट इंपोटेंट वर्क क्या हैं?
यह भी पढ़ें : IRCTC: अब आईआरसीटीसी कराएगा भगवान राम के दर्शन, गंगा रामायण यात्रा के नाम से जारी किया सस्ता टूर पैकेज
हायर पेंशन की अंतिम तारीख 26 जून
भविष्य निधि संगठन ने ज्यादा पेंशन विकल्प चुनने की अंतिम तारीख 26 जून निर्धारित की हुई है. 26 जून तक आवेदन करने वाले ही अधिक पेंशन का लाभ पा सकते हैं. आपको बता दें कि अब तक ईपीएफओ को हायर पेंशन के लिए 12 लाख आवेदन प्राप्त भी हो चुके हैं.. यदि आप हायर पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो 26 जून 2023 तक आवेदन कर दें. अन्यथा आपको हायर पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आपको ईपीएफओ को वेबासाइट पर विजिट करना जरूरी है..
आधार पैन लिंक 30 जून
आपको बता दें कि यदि आपने अभी तक भी आधार से पैन को लिंक नहीं किया है तो तत्काल कर लें. क्योंकि आरबीआई ने आधर पैन लिंकिंग की अंतिम तारीख 30 जून रखी है. इसके बाद यदि कोई कार्ड धारक आधार को पैन से लिंक करता है तो 1000 रुपए लेट फीस देनी होगी. अन्यथा संबंधित व्यक्ति का पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा. यानि वह उस पैन नंबर से कोई भी लेन-देन नहीं कर सकता है. जिसके चलते आपके कई महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही अटक सकते हैं..
इन एफडी में निवेश का अंतिम मौका
इसके अलावा SBI ने अमृत कलश नाम से एक खास FD स्कीम पेश की थी. जिसमें आप 30 जून तक ही निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की समय सीमा कई बार 15 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च और अब 30 जून, 2023 की गई है. यदि आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो 30 जून से पहले निवेश कर सकते हैं. वहीं इंडियन बैंक ने IND SUPER 400 DAYS नाम से एक विशेष FD योजना भी शुरू की थी, इस एफडी में निवेश की समय-सीमा को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- आधार से पैन लिंक की अंतिम तारीख भी 30 जून की गई निर्धारित
- अधिक पेंशन के लिए 26 जून तक आवेदन करना जरूरी
- कई विशेष एफडी योजना शुरू करने की अंतिम तारीख भी जून में ही समाप्त
Source : News Nation Bureau