Advertisment

Flipkart ने लॉन्च किया पहला फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर (Furniture Experience Center)

एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक अपने स्मार्टफोन के जरिए फ्लिपकार्ट फर्नीचर आइकन को स्कैन कर सकते हैं जो उन्हें प्लेटफॉर्म के फर्नीचर पेज पर लेकर जाएगा और उन्हें उस फर्नीचर के विभिन्न फीचर्स बताने के साथ ही प्रोडक्ट कैटालॉग देखने में भी मदद करेगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Flipkart ने लॉन्च किया पहला फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर (Furniture Experience Center)

Flipkart

Advertisment

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बेंगलुरु में अपना पहला फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर (Furniture Experience Center) पेश किया है. यह ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध फर्नीचर की व्यापक रेंज को समझने में मदद करने और यहां उपलब्ध आसान खरीदारी व इंस्टॉलेशन अनुभव के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. इन फर्नीश्योर एक्सपीरियंस सेंटरों पर ग्राहकों का व्युइंग अनुभव बेहतरीन बनाने के मकसद से फ्लिपकार्ट ने सेंटरों को गूगल लैंस से जोड़ने के लिए गूगल से हाथ मिलाया है.

और पढ़ें: पेटीएम (Paytm) के बाद फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी पेश किया क्रेडिट कार्ड

एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक अपने स्मार्टफोन के जरिए फ्लिपकार्ट फर्नीचर आइकन को स्कैन कर सकते हैं जो उन्हें प्लेटफॉर्म के फर्नीचर पेज पर लेकर जाएगा और उन्हें उस फर्नीचर के विभिन्न फीचर्स बताने के साथ ही प्रोडक्ट कैटालॉग देखने में भी मदद करेगा.

इस सेंटर में होमटाउन, इवोक बाय हिंदवेयर, द जयपुर लिविंग, परफैक्ट होम, एट होम बाय नीलकमल, वुडनेस, रेक्रोन बाय आरआईएल, वेकफिट और स्प्रिंगटेक जैसे नौ ब्रांड्स के फर्निशिंग उत्पाद पेश किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: अब इस रास्ते भारत में बड़ी तेजी से घुसपैठ कर रहा है चीन, जानें क्या है मामला

भारत में ऑनलाइन फर्नीचर बाजार 2018 में 17 अरब डॉलर रहा था. फ्लिपकार्ट फर्नीचर बेंगलुरु में 2 अन्य एक्सपीरियंस सेंटर खोलने के साथ-साथ अगले चरणों में अन्य महानगरों में भी एक्सपीरियेंस सेंटर स्थापित करेगा.

FlipKart online market online furniture market Flipkart furniture experience center Furniture E commerce site
Advertisment
Advertisment