होली पर इन स्पेशल ट्रेनों का करें रुख, बिहार जाते यहां होगा ठहराव

होली (Holi) पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुये रेलवे (Railway) ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा के लिए कई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Train Bihar

होली पर बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

होली (Holi) पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुये रेलवे (Railway) ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा के लिए कई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, 04519/04520 कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता एवं 04221/04222 लखनऊ- कोलकाता-लखनऊ सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव पूर्व-मध्य रेल के पटना (Patna), पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर भी होगा. इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और साथ ही इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 (COVID-19) से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा. इन गाड़ियों के अलावा नई दिल्ली-बरौनी, आनंद विहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के मध्य भी चार जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जिसकी सूचना दी जा चुकी है.

गाड़ियों का शेड्यूल
04050 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या होली स्पेशल दिनांक 19 एवं 26 मार्च, 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान कर छपरा से 18.30 बजे, हाजीपुर से 20.00 बजे, बरौनी से 22.25 बजे, खगड़िया से 23.10 बजे प्रस्थान करते हुए तीसरे दिन 15.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में 04049 कामाख्या -आनंद विहार होली स्पेशल दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2021 को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल के खगड़िया स्टेशन से 19.14 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे खुलते हुए दूसरे दिन 18.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगाये जायेंगे.

04520 नंगल डैम-कोलकाता होली स्पेशल दिनांक 20 एवं 27 मार्च, 2021 को नंगल डैम से 06.50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.40 बजे पटना, 07.58 बजे किउल, 09.00 बजे झाझा पहुंचते हुए 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में 04519 कोलकाता-नंगल डैम होली स्पेशल दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2021 को कोलकाता से 07.40 बजे खुलेगी तथा 13.30 बजे झाझा, 14.15 बजे किउल, 16.15 बजे पटना तथा 19.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हुए अगले दिन 15.55 बजे नंगल डेम पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 कोच लगाये जाएंगे.

04222 लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल दिनांक 19.03.2021 से 30.03.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लखनऊ से 23.55 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 08.13 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.48 बजे सासाराम, 10.55 बजे गया, 12.43 बजे कोडरमा, 14.20 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचते हुए 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में 04521 कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल दिनांक 20.03.2021 से 31.03.2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 04.35 बजे धनबाद, 06.20 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया, 09.10 बजे सासाराम तथा 12.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हुए 20.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे.

Bihar Indian Railway holi Special Train होली railway stations बिहार भारतीय रेल स्पेशल ट्रेन Anand Bihar Halt ठहराव
Advertisment
Advertisment
Advertisment