Advertisment

मोबाइल वॉलेट से अगर हुआ है Fraud तो घबराने की जरूरत नहीं, कंपनी करेगी नुकसान की भरपाई

मोबाइल वॉलेट के जरिए होने वाले फ्रॉड लेनदेन की जिम्मेदारी अब वॉलेट कंपनियों की होगी. ग्राहकों को होने वाले नुकसान की भरपाई इन कंपनियों को करना होगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मोबाइल वॉलेट से अगर हुआ है Fraud तो घबराने की जरूरत नहीं, कंपनी करेगी नुकसान की भरपाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं

Advertisment

मोबाइल वॉलेट के जरिए होने वाले फ्रॉड लेनदेन की जिम्मेदारी अब वॉलेट कंपनियों की होगी. ग्राहकों को होने वाले नुकसान की भरपाई इन कंपनियों को करना होगा. मोबाइल वॉलेट उपयोग करने वालों को फ्रॉड ट्रांजेक्शन (Fraud Transaction) से सुरक्षा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. पेटीएम (Paytm), फोन-पे (Phone pay), फ्रीचार्ज, गूगल पे (Google pay) जैसे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स पर नए नियम लागू होंगे.

यह भी पढ़ेंः Petrol Pump पर मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्‍कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस

गाइडलाइन्स के मुताबिक, उपभोक्ता की गलती न होने के बावजूद फ्रॉड होने पर सारी जिम्मेदारी कंपनी की होगी. रिफंड के लिए यूजर को 3 दिन के अंदर कंपनी को सूचना देनी होगी. इसके बाद कंपनी नुकसान की भरपाई करेगी. अगर कंपनी की लापरवाही के चलते फ्रॉड हुआ है तो बिना सूचना के भी रिफंड करना होगा.

यह भी पढ़ेंः आपके आधार नंबर का कौन कर रहा इस्तेमाल, ऐसे करें पता और दुरुपयोग पर लें Action

खाधड़ी होने के बाद 4 से सात दिनों के अंदर वॉलेट कंपनी को सूचना देता है तो वॉलेट कंपनी को नुकसान की रकम के बराबर या अधिकतम 10 हजार रुपए तक की भरपाई करनी ही होगी और अगर उपभोक्ता धोखाधड़ी की सूचना सात दिनों के बाद वॉलेट कंपनी को देता है तो उसे कंपनी की पॉलिसी के अनुसार अमाउंट रिफंड किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रेल में ट्रैवल करना है तो यूज करें ये Apps.. रेल टिकट, खाना, होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

आरबीआई ने कहा है कि लेनदेन से संबंधित एसएमएस और ईमेल नोटिफिकेशन देने के लिए यूजर्स का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर किया जाए. गाइडलाइन्स के मुताबिक, फ्रॉड लेनदेन की सूचना के बाद नियमानुसार अगर कंपनी को रिफंड करना है, तो उसे यह 10 दिन के भीतर करना होगा. दूसरी शिकायतों और विवादों को 90 दिनों के भीतर सुलझाना होगा. अगर 90 दिनों के भीतर शिकायत का समाधान नहीं होता तो वॉलेट कंपनी, यूजर को हुए पूरे नुकसान की भरपाई करेगी.

Source : News Nation Bureau

Paytm Google Pay Mobile Wallet Phone Pay Fraud Transaction
Advertisment
Advertisment
Advertisment