Free Electricity Scheme: अगर आपने अभी तक सूर्य घर फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि मुफ्त बिजली योजना के लाभ मिलना शुरू हो गया है. हरियाणा राज्य में करीब 1 लाख लोगों को सूर्यघर फ्री बिजली योजना के लाभ से जोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि देश में 1 करोड़ लोगों को योजना से जोड़ने के लक्ष्य रखा गया है. बाद में इसे बढ़ाकर तीन करोड़ करने की तैयारी की जा रही है. योजना के तहत प्रत्येक परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली दिया जाना निर्धारित है. यदि आप भी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आसान प्रोसेस से जुड़ सकते हैं...
यह भी पढ़ें : Hathras Stampede: सत्संग में मचे भगदड़ तो ऐसे बचाएं जान, ये टिप्स हो सकते हैं उपयोगी
75 हजार करोड़ का निवेश करेगी सरकार
आपको बता दें कि सरकार सूर्य घर फ्री योजना के तहत 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है. जिसके तहत देश में 1 करोड़ लोगों को प्रति माह 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. जानकारी के मुताबकि योजना के तहत उपभोक्ताओं की छत पर डीसीआर पैनल ही लगवाए जाएंगे और केवल डीसीआर पैनल वाले परिवार ही इस योजना के लिए पात्र होंगे. इसका सीधा मतलब ये है कि उपभोक्ता अपने स्वीकृत विद्युत भार से एक से 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवा पाएंगे. जिससे वे अपना व अन्य लोगो लोगों को बिजली के आने वाले हजारों के बिल से छुटकारा दिला सकते हैं..
हरियाणा में मिलने लगा लाभ
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने करीब 1 लाख परिवारो को सूर्य घर योजना का लाभ देना शुरू भी कर दिया है. योजना के तहत सौर ऊर्जा उपकरण लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने लगेगी. यह सब्सिडी 1 लाख 10 हजार रुपये तक हो सकती है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत दो भागों में लाभ लेने वाले परिवारों को शामिल किया गया है. जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये है. साथ ही जिन परिवारों की आय अधिकतम 3 लाख रुपए सालाना है. ऐसे परिवारों को योजना में शामिल करने के लिए निर्देश दिए गए हैं..
मिलेगी सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना के तहत जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए हैं उन्हें 2 किलोवाट के उपकरण खऱीदने पर कुल 60000 की सब्सिडी देने का प्रावधान किया है. यही नहीं 50000 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार अलग से भी देगी. वहीं तीन लाख की आय वाले परिवारों के लिए केंद्र सरकार से 60 हजार तो राज्य सरकार से 20 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- राज्य के करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलने लगा योजना का लाभ
- देश में 1 करोड़ लोगों को योजना से जोड़कर पहुंचाना है लाभ
- देश में योजना के तहत फ्री बिजली पाने वाला बना पहला राज्य
Source : News Nation Bureau