Free Laptop scheme: इन छात्रों को और मिलेगा फ्री लैपटॅाप और टैबलेट, इतना करना होगा इंतजार

Free Laptop scheme: उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) की जन कल्याणकारी योजना (public welfare scheme) का लाभ वैसे तो ज्यादातर छात्र-छात्राएं पा चुके हैं, लेकिन अभी भी 40 फीसदी से ज्यादा लाभार्थी ऐसे बचे हैं, जिन्हे फ्री लैपटॅाप और टैबलेट (Free Laptop

author-image
Sunder Singh
New Update
free laptop scheem

faile photo( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Free Laptop scheme: उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) की जन कल्याणकारी योजना (public welfare scheme) का लाभ वैसे तो ज्यादातर छात्र-छात्राएं पा चुके हैं, लेकिन अभी भी 40 फीसदी से ज्यादा लाभार्थी ऐसे बचे हैं, जिन्हे फ्री लैपटॅाप और टैबलेट (Free Laptop scheme) नहीं मिल पाया है. अब उनके जहन एक डर बैठ गया है कि यदि सत्ता परिवर्तन होता है तो क्या उन्हे लैपटॅाप मिल पाएगा या नहीं. ऐसे लोगों की शंका दूर करने के लिए संबंधित विभाग  स्पष्ट किया है कि पात्र स्टूडेंट्स के लिए लैपटॅाप और टैबलेट (laptop is bought) खरीद कर ली  गई है. आचार संहिता (Code of conduct) हटने के बाद फिर से लाभार्थीयों को लैपटॅाप और टैबलेट (laptop and tablet)वितरित किये जाएंगे. डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि खरीद चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : E-Shram card की दूसरी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, अब इनके खाते में भी पहुंचेगी धनराशि

दरअसल, यूपी सरकार की योजना के तहत स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॅाप और टैबलेट (laptop and tablet) वितरित किये जाने थे. जिसकी पहली लिस्ट 25 दिसंबर को जारी हो गई थी. जिसमें राज्य के लाखों लाभार्थीयों ने फ्री लैपटॅाप योजना के तहत लाभ ले लिया. लेकिन अभी लाखो ऐसे स्टूडेंट्स बचे हैं जो फ्री लैपटॅाप स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हैं. लेकिन आचार संहिता के चलते उन्हे फ्री लैपटॅाप योजना (Free Laptop scheme) का लाभ नहीं मिल पाया है. ऐसे में स्टूडेंट्स को एक और डर सताने लगा है कि कहीं सरकार चेंज होने पर वे वंचित रह जाए. ऐसे छात्रों को सरकार और विभाग आश्वस्त किया है.

sms से मिलेगा लाभ 
आपको बता दें कि विभाग ने स्पष्ट करते हुए बताया है कि लैपटॅाप व टैबलेट की पूरी खरीद हो चुकी है. जिन स्टूडेंट्स के पास विभाग की और से मैसेज पहुंचा है. उन्हे आचार संहिता के बाद भी फ्री लैपटॅाप व टैबलेट वितरित किया जाएगा. इसलिए घबराने की जरुरत बिल्कुल नहीं है.  मार्च के बाद जैसे ही नई सरकार शपथ लेगी. उसके एक माह में ही वंचित स्टूडेंट्स को स्कीम का लाभ पहुंचाने की जानकारी विभाग की ओर से मिली है

HIGHLIGHTS

  • आचार संहिता लगने के बाद असमंजस में लाभार्थी छात्र-छात्राएं 
  • चुनाव के चलते लैपटॅाप फसने का सता रहा डर 
  • मैरिट में आने वाले ज्यादातर छात्र-छात्राएं ले चुके हैं फ्री योजना का लाभ 

Source : News Nation Bureau

Breaking news Chief Minister Yogi Adityanath Up government Free Laptop Free Laptop scheme Free Laptop scheme 2022 public welfare scheme b laptop is bought
Advertisment
Advertisment
Advertisment