Airport Lounge Access: अगर आप हवाई यात्रा करते रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि अब आपको फ्लाइट्स लेट होने पर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपके पास सिर्फ वीजा कार्ड होना जरूरी है. जिसके माध्यम से आपको लाउंज सहित खाने-पीने से लेकर ठहरने की सभी सुविधाएं दी जाएंगी. वो भी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट. जानकारी के मुताबिक वीजा कॉलिन्शन के साथ मिलकर यह सर्विस प्रदान करेगा. वीजा कार्ड धारक फ्लाइट कैंसिल होने या लेट होने पर प्रीमियम लाउंज में जाकर तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए कोई डॅाक्यूमेंटेशन करने की जरूरत नहीं होगी...
यह भी पढ़ें : 30 Sep Deadline: 30 सितंबर इन कामों को निपटाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा फाइनेंशियल नुकसान
क्या है वीजा स्मार्टडिले सुविधा?
आपको बता दें कि वीजा स्मार्ट डिले वह सेवा है जो केवल वीजा कार्ड धारकों को दी जाएगी. इसी के तहत कम्पलिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिल जाएगी.. फ्री सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपनी फ्लाइट को वीजा स्मार्ट डिले के साथ रजिस्टर करना जरूरी होगा. अन्यथा आप सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे. आपको बता दें कि वीजा स्मार्टडिले ऐसी सर्विस है जिसे थर्ड पार्टी फ्लाइट डेटा ट्रेकर फर्म के माध्यम से कनेक्ट किया गया है. यात्री की प्लाइट्स यदि किसी वजह से कैंसिल हो गई है, या लेट है तो यात्री फाइव स्टार लाउंज में रुकने के साथ खाने-पीने व सोने का आनंद ले सकते हैं..
मिल जाएगा लाउंज का एक्सिस
दरअसल, कई बार यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुका होता है. तभी पता चलता है संबंधित फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. या कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे देरी से चलती हैं. ऐसा तब होता है जब मौसम खराब होता है. या अन्य कोई तकनीकि कारण भी हो सकते हैं. ऐसे टाइम में यात्री परेशान हो जाता है. साथ ही उसे महंगा होटल लेकर रुकना होता है. या वापस लौटना पड़ता है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए वीजा कार्ड धारकों को फ्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. एयरलाइंस के फ्लाइट को रद्द करने या देरी से उड़ने की घोषणा करने के साथ ही वीजा कार्ड होल्डर को लाउंज की नेटवर्क में शामिल लाउंज का एक्सेस मिल जाएगा.
HIGHLIGHTS
- वीजा (Visa) धारकों को मिलेगा सुविधाओं का लाभ, बिना किसी डॅाक्यूमेंटेशन के ले सकेंगे सुविधा
- वीजा स्मार्ट डिले सर्विस के माध्यम से दी जा रही है यात्रियों को सुविधाएं
- एयरलाइंस फ्लाइट के विलंब वाले यात्रियों को मिलेगा सुविधाओं का लाभ
Source : News Nation Bureau