Advertisment

फ्री राशन कार्ड धारकों की आई मौज, विभाग ने किये ये आदेश जारी

free ration card holders: अगर आप भी फ्री राशन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अब फ्री राशन कार्ड धारकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

author-image
Sunder Singh
New Update
ration

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

free ration card holders: अगर आप भी फ्री राशन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अब फ्री राशन कार्ड धारकों को घबराने की जरूरत नहीं है. शासन के आदेश के बाद किसी से भी कोई वसूली नहीं की जाएगी. साथ ही राशन भी अगले आदेश तक निरंतर मिलता रहेगा. अभी तक अपात्रों से राशन वसूली होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल थी. जिन पर विराम लगाते हुए शासन ने सभी खबरों को फर्जी बताते हुए खंडन कर दिया है. न्यू आदेश के मुताबिक किसी से भी कोई वसूली नहीं होगी. साथ ही अभी आगामी आदेश तक फ्री राशन योजना का लाभ भी मिलता रहेगा. आदेश के बाद फ्री राशन योजना के लाभार्थियों की टेंशन पूरी तरह खत्म हो गई है. साथ ही वसूली के डर परेशान कुछ कार्ड धारक भी अब चैन की नींद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Gold prize: सोना फिर हुआ रिकॅार्ड सस्ता, 22120 रुपए प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना

आपको बता दें कि उत्तर प्रेदश के जिला गाजियाबाद के आपूर्ति विभाग ने वसूली करने वाले आदेश को वापस करने फैसला ले लिया है. बीते महीने गाजियाबाद में जिला पूर्ति विभाग की ओर से अपात्र कार्ड धारकों से वसूली को लेकर कई बार दिशा-निर्देश जारी जारी कर दिए गए थे. हालाकि इस बाबत शासन ने भी पूरे प्रदेश के लिए आदेश जारी कर दिये हैं. आपूर्ति विभाग ने आदेश वापस लेकर ऐसी सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है. कार्डधारकों को किसी भी तरह से बिना वजह डरने की जरूरत नहीं है. अपात्र कार्डधारकों से वसूली को लेकर जिलापूर्ति विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है. यहां जारी किया किये गए दिशा-निर्देश
वहीं, आपके जानकारी के लिए बता दें कि अपात्र कार्डधारकों को लेकर लगातार जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

जिलापूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि शहर और गांव दोनों क्षेत्रों के लिए अपात्र कार्डधारकों के लिए मानक जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अपात्र कार्ड धारक अगर अपनी स्वेच्छा से अपना कार्ड जमा दें. तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा. अभी किसी भी कार्ड धारके से वसूली की खबरों पर ध्यान न दें. क्योंकि शासन ने अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. जिससे वसूली की बात कही गई हो.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Ration Card Free Ration ration card rule change Ration Card Benefits राशन कार्ड मुफ्त राशन
Advertisment
Advertisment